Advertisment

Rampur News: जल और गृह कर की बड़ी हुई कीमतों को लेकर व्यापारी गुरुवार को नगर पालिका पर हल्ला बोल करेंगे

रामपुर में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले गुरुवार को व्यापारी नगर पालिका पर हल्ला बोल करेंगे। व्यापारी जल और गृहकर में बेतहाशा वृद्धि होने से आक्रोशित हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

संदीप अग्रवाल सोनी Photograph: (रामपुर)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप सोनी अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका द्वारा जो जल और गृह कर बढ़ाया है इससे शहर की जनता और व्यापारी काफी परेशान है। नगर पालिका के अधिकारी भारी भरकम नोटिस बनाकर लोगों के घर भेज रहे हैं। पालिका के अधिकारी को को चाहिए कि बड़ी हुई दरों को काम कराया जाए। जल और गृह कर की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर आज सुबह 11 बजे का परिषद के अधिकारियों का घेराव करेंगे। साथ ही बढ़ी हुई कीमतों को लेकर कम कराए जाने की मांग उठाएंगे। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप सोनी अग्रवाल  आगामी कार्यक्रम को लेकर तिलक कॉलोनी स्थित व्यापार मंडल के कार्यालय पर रूपरेखा तैयार की साथ ही सभी पद अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी भी सोपी है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रजा बिजली घर में फ्लैश ओवर, 17 घंटे तक ठप रही बिजली, बिलबिलाए रामपुर के लोग

रामपुर न्यूजः क्लब फुट डे पर जिला अस्पताल में बच्चों की हुई जांच, सीएमएस बोले- यह लाइलाज बीमारी नहीं

Advertisment

Rampur News: आजमगढ़ में डीएम ने अधिशासी अभियंता से की गाली गलौज, रामपुर में खौल उठे कर्मचारी- डीएम को सौंपा ज्ञापन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: आयुष और संस्कृति मंत्रालय ने रामपुर रजा लाइब्रेरी को देश के 189 'आइकोनिक लोकेशंस' में दिया स्थान

Advertisment
Advertisment