/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/whatsapm-2025-06-18-21-07-55.jpeg)
संदीप अग्रवाल सोनी Photograph: (रामपुर)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप सोनी अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका द्वारा जो जल और गृह कर बढ़ाया है इससे शहर की जनता और व्यापारी काफी परेशान है। नगर पालिका के अधिकारी भारी भरकम नोटिस बनाकर लोगों के घर भेज रहे हैं। पालिका के अधिकारी को को चाहिए कि बड़ी हुई दरों को काम कराया जाए। जल और गृह कर की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर आज सुबह 11 बजे का परिषद के अधिकारियों का घेराव करेंगे। साथ ही बढ़ी हुई कीमतों को लेकर कम कराए जाने की मांग उठाएंगे। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप सोनी अग्रवाल आगामी कार्यक्रम को लेकर तिलक कॉलोनी स्थित व्यापार मंडल के कार्यालय पर रूपरेखा तैयार की साथ ही सभी पद अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी भी सोपी है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रजा बिजली घर में फ्लैश ओवर, 17 घंटे तक ठप रही बिजली, बिलबिलाए रामपुर के लोग
रामपुर न्यूजः क्लब फुट डे पर जिला अस्पताल में बच्चों की हुई जांच, सीएमएस बोले- यह लाइलाज बीमारी नहीं