Advertisment

Rampur News: आईआईए ने उद्योगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग उठाई

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी के समक्ष उद्यमियों ने तमाम समस्याएं उठाईं। वहीं 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग की। कहा कि उद्योग का दर्जा मिलने के बाद भी होटलों से वाणिज्यक बिल वसूला जा रहा है।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-24 at 7.07.11 PM (1)

रामपुर विकास भवन में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी से वार्ता करते उद्यमी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। विकास भवन सभागृह में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने आईआईए के अनुरोध एवं विभागीय दौरे पर रामपुर में उद्यमियों की बैठक ली।
बैठक में आईआईए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने रामपुर में विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याएं प्रभावी रूप से रखीं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की कार्यप्रणाली को सुस्त बताया और कहा कि उनकी गति कम है। वोह कार्य के महत्व को महत्त्वता नहीं देते। चेयरमैन ने रामपुर में उद्योगों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति न मिलने, बार बार ट्रिपिंग, रोस्टिंग आदि के मुद्दे उठाए। उन्होंने बरेली रोड, भमरब्बा रोड ,बिलासपुर  की इंडस्ट्री को अत्यधिक पीड़ित बताया। होटल इंडस्ट्री को उद्योग घोषित होने के बाद भी उनसे वाणिज्यिक बिजली की दर चार्ज करने का विषय भी रखा। स्वाति मेंथोल से एसके गुप्ता, शशिकांता मेटल कास्ट के राम कुमार अग्रवाल, जीरो फुट प्रिंट के अनुराग अग्रवाल, सतेंद्र पारुथी, विमल मिश्रा ने अपनी समस्याएं रखीं। प्रवंध निदेशक ने सभी  संबंधित अधिकारियों को यथा शीघ्र  सभी समस्याओं के समाधान के कड़े निर्देश किये। 
बैठक में विभाग के डायरेक्टर टेक्निकल एनके मिश्रा, डायरेक्टर कमर्शियल संजय जैन एवं सभी प्रमुख विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। मीटिंग में आईआईए के वाईस चेयरमैन मनोज गुप्ता सचिव मनोज गर्ग, व्यापार मंडल से शैलेन्द्र शर्मा ,संदीप सोनी,  मेहुल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: महाराजा अग्रसेन जयंती पर हुआ भव्य आयोजन, जागरण में गूंजे भक्ति गीत

Rampur News: रामलीला में राम-जानकी विवाह बना दिव्य आलोक, लक्ष्मण-परशुराम संवाद से लेकर कुंवर कलेवा तक गूंजे प्रसंग, पुष्पवर्षा

Rampur News: इंपैक्ट कालेज में मिशन शक्ति पर हुआ कार्यक्रम, छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक से किया सीधा संवाद, साइबर सुरक्षा से किया जागरूक

Advertisment

Rampur News: रील बनाने के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर की फायरिंग, तीन लोगों को किया गिरफ्तार, तमंचा बरामद

Advertisment
Advertisment