Advertisment

Rampur News: संचार निगम का फ्रीडम प्लांन लांच, एक रुपये का सिम 4जी नेटवर्क और 30 दिन की वेलिडिटी मिलेगी, काल भी फ्री

बीएसएनएल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फ्रीडम प्लान लांच किया है। इसमें एक रुपये का सिम मिलेगा जिसमें 30 तक फ्री 4 जी नेटवर्क में 2 जीबी डाटा मिलेगा और काल भी फ्री होगी।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

बीएसएनएल में फ्रीडम प्लान के बारे में जानकारी देते एरिया आपरेशन मैनेजर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारत संचार निदम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने एक अगस्त से फ्रीडम प्लान लांच किया है। पश्चिमी उप्र में एक रुपये का फ्रीडम प्लान का सिम मिलेगा। इसमें 4जी नेटवर्क होगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुरू की गई इस योजना ग्राहकों के लिए एक खास पेशकश दी गई है। अब सिर्फ ₹1 में पूरे एक महीने तक BSNL की स्वदेशी 4G सेवा का लाभ उठाया जा सकता है। इस प्लान को "₹1 Freedom Plan" नाम दिया गया है और यह ऑफर 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक उपलब्ध रहेगा।

इस योजना के तहत ग्राहकों को मिलेंगे:
अनलिमिटेड कॉलिंग (किसी भी नेटवर्क पर)
हर दिन 2GB 4G डेटा
हर दिन 100 SMS
BSNL 4G सिम मुफ्त में उपलब्ध
इस स्कीम का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को BSNL के Made in India 4G नेटवर्क से जोड़ना है। BSNL देश की पहली सरकारी कंपनी है जिसने पूरी तरह स्वदेशी 4G सिस्टम (TCS-C-DoT और Tejas द्वारा विकसित) पर काम शुरू किया है।

रामपुर ज़िले में 4जी नेटवर्क शुरू, 5जी नेटवर्क की चल रही तैयारी 

BSNL कार्यालय में इस नई योजना की जानकारी दी गई। इसका स्थानीय स्तर पर प्रचार भी शुरू किया गया है। इस अवसर परआपरेशन एरिया हेड त्रिनेत्र सिंह पांगती, एजीएम सत्य देव, मैनेजर विनय श्रीवास्तव, एसडीई सीसीएन विकास कुमार, एसडीई मोबाइल राजेन्द्र कुमार, जेटीओ मार्केटिंग आलोक कुमार राठौर आदि अधिकारियों ने लोगों को योजना की जानकारी दी और बताया कि BSNL आने वाले समय में 5G सेवाएं भी शुरू करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि BSNL की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Advertisment

रामपुर में 4G नेटवर्क की स्थिति

रामपुर ज़िले में कुल 92 स्थानों में से 69 स्थानों पर 4G BTS (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) लगाए जा चुके हैं और यह सफलतापूर्वक कार्यरत हैं। शेष स्थानों पर 4G अपग्रेडेशन का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, नेटवर्क को और मज़बूत करने के लिए कुछ और नए स्थानों पर 4G BTS लगाने का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है।

ग्राहक सेवा केंद्र (CSC)
BSNL सेवाओं से जुड़ी जानकारी, सिम कार्ड, रिचार्ज या शिकायत निवारण हेतु ग्राहक निम्नलिखित Customer Service Centres (CSCs) से संपर्क कर सकते हैं:
BSNL CSC, गांधी समाधि के पास, रामपुर
BSNL CSC, शाहबाद एक्सचेंज, शाहबाद, रामपुर
अधिक जानकारी के लिए ग्राहक 0595-2971830 पर संपर्क कर सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रामपुर में 2,45,947 किसानों के खातों में आए 4.90 करोड़ रुपये

Advertisment

Rampur News: आर्य समाज पट्टी टोला में तीन दिन चलेगा श्रावणी महोत्सव, वैदिक हवन और संध्या मंत्र प्रतियोगिताएं होंगी

Rampur News: ईओ ने टांडा में निरीक्षण कर देखीं सफाई और पथ प्रकाश व्यवस्थाएं, सुधार के दिए कड़े निर्देश

Rampur News: टांडा में दुकानें ध्वस्तीकरण के मुद्दे पर राजनीति गरमाई, विधायक शफीक बोले-लाठी डंडे खाएंगे दुकानें नहीं टूटने देंगे

Rampur News: टांडा के 21 दुकानदारों को मिली हाईकोर्ट से राहत, बेदखली के नोटिस पर रोक

Advertisment
Advertisment