Advertisment

Rampur News: आर्य समाज पट्टी टोला में तीन दिन चलेगा श्रावणी महोत्सव, वैदिक हवन और संध्या मंत्र प्रतियोगिताएं होंगी

आर्य समाज पट्टी टोला, रामपुर में चार से छह अगस्त यानी दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार को श्रावणी पर्व का आयोजना होगा। साथ ही बच्चों में आर्य समाज विचारधारा एवं आर्य संस्कार उत्पन्न करने के लिए “वैदिक हवन-सन्ध्या मंत्र” प्रतियोगिता तीन अगस्त को होगी।

author-image
Akhilesh Sharma
एडिट
रामपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्सक। आर्य समाज पट्टी टोला, रामपुर में चार से छह अगस्त यानी दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार को श्रावणी पर्व का आयोजना होगा। साथ ही बच्चों में आर्य समाज विचारधारा एवं आर्य संस्कार उत्पन्न करने के लिए “वैदिक हवन-सन्ध्या मंत्र” प्रतियोगिता का आयोजन तीन अगस्त रविवार को आर्य समाज पट्टी टोला के प्रांगण में किया जा रहा है।
वैदिक हवन संध्या मंत्र प्रतियोगिता में 2 वर्ष की आयु से लेकर स्नातकोत्तर उपरांत तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के ग्रुप्स का विवरण निम्न प्रकार हैः
Advertisment
1-नर्सरी से कक्षा एक तक  - गायत्री मंत्र/ आचमन मंत्र अथवा कोई भी मंत्र
2-कक्षा 02 से कक्षा 5 तक - ऋग्वेद का संगठन सूक्त।
3-कक्षा 6 से कक्षा 8 तक - ईश्वर स्तुति प्रार्थना उपासना मंत्र
Advertisment
4-कक्षा 9 से स्नातकोत्तर - अग्निहोत्र मंत्र “देव यज्ञ”
5-विशेष पुरूस्कार- उपरोक्त सभी को सस्वर सुनाना।
Advertisment
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं या उनके अभिभावक 2 अगस्त तक आर्य समाज पट्टी टोला के मंत्री मनोज कुमार 8218845060 /प्रधान/ सांस्कृतिक मंत्री से संपर्क कर प्रतियोगिता के लिए नाम नाम नोट करा सकते हैं। प्रतियोगिता के विषय/मैटर आदि के सम्बन्ध में कोई संश्य होने पर पुरोहित जयेन्द्र कुमार शास्त्री 8260364454 से परामर्श/सहायता प्राप्त की जा सकती है।आर्य पद्विति के अनुसार 16 संस्कार कराने के लिए आर्य समाज पट्टी टोला, के पुरोहितआचार्य जयेन्द्र कुमार शास्त्री से 8260364454 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: ईओ ने टांडा में निरीक्षण कर देखीं सफाई और पथ प्रकाश व्यवस्थाएं, सुधार के दिए कड़े निर्देश

Rampur News: स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा को बढ़ाने के लिए सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने सदन में उठाया मुद्दा

Rampur News: टांडा के 21 दुकानदारों को मिली हाईकोर्ट से राहत, बेदखली के नोटिस पर रोक

Rampur News: टांडा में दुकानें ध्वस्तीकरण के मुद्दे पर राजनीति गरमाई, विधायक शफीक बोले-लाठी डंडे खाएंगे दुकानें नहीं टूटने देंगे

Advertisment
Advertisment