Advertisment

Rampur News: रामपुर में 2,45,947 किसानों के खातों में आए 4.90 करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि जारी की है। इसके तहत रामपुर के 2,45,947 किसानों के खातों में 4.90 करोड़ रूपये आए हैं। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

किसान सम्मान निधि के सीधे प्रसारण के दौरान बोलते भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि जारी की है। इसके तहत रामपुर के 2,45,947 किसानों के खातों में 4.90 करोड़ रूपये आए हैं। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना देश के किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बना रही है।

  • आत्मनिर्भर और सशक्त बना रही किसान सम्मान निधि योजना: हरीश
  • कृषि विज्ञान केंद्र धमोरा में हुआ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण

केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी, जिसमें प्रत्येक लाभार्थी के खाते में यह धनराशि भेजी जाती है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से धनराशि जारी की, जिसमें रामपुर के 2,45,947 किसानों के खातों में 4.90 करोड़ रूपये आए हैं। इस कार्यक्रम का कृषि विज्ञान केंद्र धमोरा में सजीव प्रसारण किया गया। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार, जिला प्रभारी राजा वर्मा भी सम्मिलित हुए।
 इस अवसर पर राजा वर्मा ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के शुरू की गई है। जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि किसानों का परिश्रम देश की रीढ़ है। उन्हें तकनीक और नवाचार से जोड़ने की दिशा में सरकार के निरंतर प्रयास जारी हैं। ऐसे में किसान सम्मान निधि योजना केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि देश के अन्नदाता के प्रति सम्मान का प्रतीक है। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मोहन लाल सैनी ने किसानों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत यदुवंशी, उप कृषि निदेशक राम किशन सिंह, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा, भूमि संरक्षण अधिकारी भगवत शरण, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक नरेंद्र सिंह समेत क्षेत्र के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: आर्य समाज पट्टी टोला में तीन दिन चलेगा श्रावणी महोत्सव, वैदिक हवन और संध्या मंत्र प्रतियोगिताएं होंगी

Advertisment

Rampur News: ईओ ने टांडा में निरीक्षण कर देखीं सफाई और पथ प्रकाश व्यवस्थाएं, सुधार के दिए कड़े निर्देश

Rampur News: टांडा में दुकानें ध्वस्तीकरण के मुद्दे पर राजनीति गरमाई, विधायक शफीक बोले-लाठी डंडे खाएंगे दुकानें नहीं टूटने देंगे

Rampur News: टांडा में 21 खोखों को हटाकर  अतिक्रमण को कराया मुक्त

Rampur News: टांडा के 21 दुकानदारों को मिली हाईकोर्ट से राहत, बेदखली के नोटिस पर रोक

Advertisment
Advertisment
Advertisment