/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/59-2025-08-04-20-10-07.jpeg)
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम नमूने भरते हुए। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। आगामी पर्व रक्षाबन्धन के दृष्टिगत सुरक्षित खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराने और मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर सहायक आयुक्त (खाद्य) ।।/ अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
इस विशेष छापामार अभियान में चमरपुरा स्थित इन्तजार पुत्र रईस अहमद की मिठाई की दुकान से मावा एवं बूंदी का लड्डू का 1-1 नमूना लिया गया। लियाकत पुत्र अलीजान की मिठाई की दुकान से बर्फी एवं छेना मिठाई का 1-1 नमूना लिया गया। गंगापुर स्थित नजीर अहमद पुत्र वसीर की दुकान से मिर्च पाउडर एवं बेसन का 1-1 नमूना, सोनू पुत्र श्यामलाल की दुकान से रिफाइन्ड सोयाबीन तेल और किशमिश का 1-1 नमूना लिया गया। केमरी स्थित नाजिग पुत्र रईस अहमद के दुग्ध वाहन से दूध 1 नमूना और चिस्ती डेयरी के बच्चन बाबू पुत्र रईस उछोला से मावा एवं दूध का 1-1 नमूना लिया गया। इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 11 विधिक नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद योजित किये जायेंगे।
सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण शाहबुद्दीन दोस्त, राहुल शुक्ला, धर्मपाल सिंह, देवकान्त उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रामपुर में खाद की किल्लत से किसान परेशान, समितियों से मायूस लौट रहे लोग
Rampur News: साल भर पहले बनी सड़क ही जर्जर हो गई, अधिशासी अभियंता ने सहायक अभियंता से मांगी रिपोर्ट
Rampur News: बारिश से सड़कों पर जलभराव, नाले चोक होने से परेशानी