Advertisment

Rampur News: मिलक में कंबाइन चालक की घर से बुला ले जाकर हत्या, शव सड़क किनारे फेंका, एक दिन पहले घर जाकर दी थी मारने की धमकी

रामपुर जिले के मिलक कोतवाली क्षेत्र में एक कंबाइन चालक की गांव के कुछ दबंग लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। एक दिन पहले आरोपी उसको घर जाकर मारने की धमकी देकर आए थे।

author-image
Akhilesh Sharma
Screenshot (394)

मिलक के सिहारी गांव में बिलखती मृतक की पत्नी। इंसेट में मृतक सत्यवीर का फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मिलक कोतवाली क्षेत्र के गांव सिहारी में कुछ दबंग लोगों ने एक दिन पहले एक कंबाइन चालक के घर जाकर मारने की धमकी दी थी। दूसरे दिन उसे बहला फुसलाकर जबरन घर से ले गए और चाकू मारकर हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया। कंबाइन चालक की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस को कंबाइन चालक की पत्नी ने तहरीर दी है। 

रामपुर
शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

मामला मिलक कोतवाली के गांव सिहारी का है। सत्यवीर गांव में कंबाइन चलाता था। गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग उसे जबरन कंबाइन चलाने को ले जाना चाहते थे। मना करने पर बहस भी हुई थी। यह लोग मारने की धमकी देकर गए थे। जैसा कि मृतक की पत्नी प्रभा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि छह सितंबर की शाम को गांव के जितेंद्र व अशोक पुत्र बालकराम उसके घर आए थे। वह जबरन पति को साथ ले जाने लगे। जब पति सत्यवीर (28) पुत्र झुंडेलाल ने साथ जाने से मना कर दिया तो दोनों धमकी देकर गए थे। कह गए थे कि तुझे शाम तक जान से मार देंगे। आरोप है कि यह लोग कई दिन से उसके पति को जबरन कंबाइन पर काम करने को ले जाने के लिए दबाव बना रहे थे। कल शाम पति को बहला फुसलाकर ले गए। उसकी चाकू मारकर हत्या करके शव को राधा स्वामी सत्संग केंद्र खमरिया के पास सड़क किनारे डालकर भाग गए। इसकी सूचना मिलने पर सिहारी गांव में अफरा तफरी मच गई।

परिजनों को सूचना मिली तो रोते बिलखते वहां पहुंच गए। पुलिस भी आ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं पत्नी प्रभा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें--

Rampur News: आवास विकास, न्यू फ्रेंड्स कालोनी में आज बंद रहेगी बिजली

Advertisment

Rampur News: श्री श्याम संकीर्तन में गूंजा- हारा हूं बाबा पर तुझ पे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है

Rampur News: फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन ने दिखाई मानवता, पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को भेजी राहत सामग्री

Rampur News: सैफनी में भूड़ा आश्रम पर ऐतिहासिक किसान मेला शुरू

Advertisment
Advertisment