/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/23/10-2025-10-23-08-52-13.jpg)
घायल ग्रामीण। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। थाना पटवाई क्षेत्र के गांव पॉपपुर में बुधवार को मामूली बात पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची। आनन फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।
घटना बुधवार की रात करीब नौ बजे की है। बताया जाता है कि ब्रिजेश पुत्र सूरज सिंह की अपने घर की और बाइक से आ रहा था। रास्ते में घात लगाए बैठे राजेन्द्र अपने साथियों के साथ ब्रिजेश को घेर लिया। दोनों के बीच कुछ देर तक कहासुनी हो गई। देखते ही देखते आकाश, बब्लू, रिंकू और राजकुमार हमलावर हो गए। बीच बचाव करने को आए सूरज, लखन और छत्रपाल पर जान से मारने की नियत धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिसमें ब्रिजेश, आकाश, बब्लू, रिंकू और राजकुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरे पक्ष की और से सम्बन्धित पुलिस को तहरीर दे दी हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: गांधी समाधि की सड़क जर्जर गड्ढे ही गड्ढे, चलना दुश्वार
Rampur News: प्रभातफेरी निकालकर गुरु नानकदेव जी महाराज का किया गुणगान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us