/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/23-2025-10-22-17-24-47.jpeg)
गांधी समाधी के निकट टूटी सड़क। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। गांधी समाधि की सड़क काफी जर्जर हो चुकी है स्थिति ये हैं कि सड़क जगह जगह से उधड़ गई हैं। जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते गांधी समाधि की सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। ये आलम तब है कि इन दिनों जर्जर सड़कों का कायाकल्प कराए जाने को लाखों रुपया विभाग से शासन से स्वीकृत हो चुका है। यहीं नहीं इसकी सड़क से दिन भर अधिकारियों के काफिले गुजरते हैं। लेकिन इसके बाद भी सड़क की हालत नहीं सुधारी जा रही है। ऐसे में सड़क की हालत काफी बद से बदतर हो गई है। सड़क जगह जगह से काफी उखड़ गई है। बता दें कि गांधी समाधी के विकास के लिए अक्सर धनराशि आती है। लेकिन सड़कों को सही नहीं किया जाता है।जबकि यह पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो चुका है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: प्रभातफेरी निकालकर गुरु नानकदेव जी महाराज का किया गुणगान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us