/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/23-2025-09-07-22-17-25.jpeg)
भारतीय किसान यूनियन ने सदस्यता अभियान चलाया। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के नगर अध्यक्ष मज़हर लाला के नेतृत्व में लोग लगातार किसान यूनियन से जुड़ रहे हैं। शनिवार की शाम नगर के आधा दर्जन लोगों ने भाकियू की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
शनिवार की रात भाकियू के नगर अध्यक्ष महजर अली लाला के मोहल्ला मनिहारान स्थित आवास पर संगठन की एक बैठक आयोजित हुई,जिसमें नए लोगों को सदस्य बनाने के साथ ही किसानों के हितों को लेकर चर्चा की गई।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष मज़हर लाला,नगर युवा अध्यक्ष फरीद खान,नगर सचिव मो0 रफीक, हसीन खान,मो0 फारूक,मो0 मुस्तकीम,मो0 साकिब, फ़रज़न्द अली,मौलाना सबूर,निज़ामुद्दीन, मो0 फैज़ान,लियाकत अली, अब्दुल अलीम,रियासत अली आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: आवास विकास, न्यू फ्रेंड्स कालोनी में आज बंद रहेगी बिजली