/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/download-1-2025-10-14-22-55-49.jpeg)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। अनुरक्षण माह और आगामी त्यौहार के दृष्टिगत लाइन मरम्मत और पेड़ों की शाखों के तराशी का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इसी के चलते बुधवार को शहर के अलग-अलग बिजली घर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। आइए जानते हैं कहां-कहां बिजली प्रभावित रहेगी।
विद्युत उपकेंद्र पनवडिया से पोषित 33 kv लाईन पहाड़ी गेट उप केंद्र पर बुधवार 15 अक्टूबर को प्रातः 10:00AM बजे से 14:00 बजे तक पेड़ों की शाख ताराशी और लाइनों के मरम्मत का कार्य होना प्रस्तावित है। पहाड़ी गेट उप केंद्र से पोषित क्षेत्र पीला तालाब, तास्का, उमर कालोनी, पहाड़ी गांव, बाग हजारा, गोविंद कालोनी, पुराना गंज, पक्का बाग, घेरबाज ख़ां, बमन पुरी, खजान खान, घेर आजम खान, घेर तोगा आदि क्षेत्र की की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी।
सिविल लाइंस उपकेंद्र क्षेत्र में यहां प्रभावित रहेगी बिजली आपूर्ति
सिविल लाइंस उपकेंद्र पर 10 MVA ट्रांसफार्मर ki टेस्टिंग करने के लिए प्रातः 11:00 बजे से 14:00 बजे तक सिविल लाइंस 33/11KV उपकेंद्र पर ट्रांसफार्मर no-1 व no-2 बंद रहेंगे निम्न क्षेत्र जैसे - स्टेशन रोड, B.P कॉलोनी , आदर्श कॉलोनी, राधा रोड, नैनीताल रोड, आवास विकास, गंगापुर ,शौकत अली रोड, एकता बिहार,बाबादीप सिंह नगर , रामनाथ कॉलोनी,पनबढ़िया चौराहा , भमरोआ रोड , मोदी सोसाइटी, फैजुल्लानगर, आदि की पूर्ण विद्युत आपूर्ति सप्लाई लगभग 3 घंटे के लिए बाधित रहेगी।
अजीतपुर प्रथम क्षेत्र में बिजली बाधित रहने की सूचना
अजीतपुर प्रथम से पोषित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र से पोषित 11 kv के अजीतपुर 1 &2 व ज्वालानगर 1&2 फीडर पर पेड़ों की शाख ताराशी और लाइनों के मरम्मत व pwd द्वारा लाइन शिफ्टिंग का कार्य होना प्रस्तावित है जिसके अंतर्गत अजीतपुर बिजलीघर से पोषित क्षेत्र जैसे विष्णु विहार, साईं विहार,ज्वालानगर , रफत कॉलोनी मायादेवी धर्मशाला, बजरंग बिहार, राम विहार , लक्ष्मी नगर , विकास नगर , आगापुर , मंसूरपुर , राजा टेक्सटाइल , अजीतपुर ,सैनी बस्ती, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, आदि की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: इंपैक्ट कालेज के छात्र-छात्राओं ने सीखीं साइबर ठगी से बचने की तकनीकें
Rampur News: जिला अस्पताल में दवा हो रही ब्लैक, सीएमएस ने एक को रंगे हाथ पकड़ा