/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/1002947099-2025-10-27-10-03-43.jpg)
कलम दवात का पूजन कर यज्ञ करते कायस्थ समाज के लोग।। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कायस्थ चेतना मंच के बैनर तले रविवार को आनंद कान्वेंट स्कूल, ज्वाला नगर में भगवान श्री चित्रगुप्त जी का पूजन एवं कलम-दवात पूजन का आयोजन विधिवत हवन-पूजन के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कायस्थ समाज के लोगों ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सर्व समाज के कल्याण की कामना की।
पूजन कार्यक्रम में अमृत मधुर सपरिवार तथा अनुज सक्सेना सपरिवार मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंच के वरिष्ठ सदस्य श्याम कुमार भटनागर एवं परमानंद प्रकाश सक्सेना ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
इसके उपरांत मंच द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मंच परिवार के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंच की बालिका कुशीन मधुर ने सितार वादन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया, वहीं बालक अर्णव राय, कुशाग्र सक्सेना, आशीर्वाद सक्सेना एवं शौर्य सक्सेना, श्रेष्ठ श्रीवास्तव, कुशाग्र राय ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति से कार्यक्रम को भक्ति रस में रंग दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक कुमार करोड़ी, महासचिव गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव, शोभित किशोर सक्सेना, एडवोकेट कृष्ण कुमार सक्सेना, दिनेश सक्सेना, पीयूष आनंद, उदित सक्सेना, सुरेंद्र कुमार जौहरी, सुरेश चंद्र जौहरी, रोहित सक्सेना, अखिलेश बिसारिया, ललित सक्सेना, पंकज राय, पंकज भटनागर स्वाति श्रीवास्तव, वीना करोड़ी, पूनम श्रीवास्तव, मधु श्रीवास्तव, प्रेरणा सक्सेना, आभा सक्सेना, शिखा सक्सेना, अलका सक्सेना एवं रोमा सक्सेना सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सकार्यक्रम का संचालन मंच सदस्यों द्वारा किया गया तथा सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
यह भी पढ़ें-
Moradabad News: रामपुर रोड स्थित होटल क्लार्क इन के सामने भीषण अग्निकांड
Rampur News: खराब हो रही रामपुर की वायु गुणवत्ता, खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ रहा एक्यूआई
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us