Advertisment

Rampur News: ख़ान शुएब यूनुस ने उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन में फिर की जीत हासिल

ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष ख़ान शुएब यूनुस ने उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन मुरादाबाद मंडल में बहुत मजबूती के साथ चुनाव में जीत हासिल की। लगातार तीसरी बार जीत हासिल होने पर उन्हें मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष ख़ान शुएब यूनुस ने उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन मुरादाबाद मंडल में बहुत मजबूती के साथ चुनाव में जीत हासिल की। लगातार तीसरी बार जीत हासिल होने पर उन्हें मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी है।

उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन लखनऊ के 41 वें महाधिवेशन जो लखनऊ में दिनांक 23 व 24 अगस्त को संपन्न हुआ। उसमें मुरादाबाद क्षेत्र से महामंत्री पद पर ख़ान शोएब यूनुस ने अच्छे बहुमत के साथ जीत हासिल करने के बाद अपने निवास जनपद रामपुर पहुंचते ही सबसे पहले जनाब बाबर ख़ान राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन के निवास स्थान मोहल्ला घैर मियाँ ख़ान , डिग्री कॉलेज रोड रामपुर पर पहुंचकर उनसे मुलाक़ात की । इस मुलाक़ात के मौके पर बाबर ख़ान के निवास पर जनपद देवरिया गोरखपुर से आए हुए हाफ़िज़ शहादत हुसैन अंसारी प्रदेश वरिष्ठ महासचिव ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन ने ख़ान शोएब यूनुस से मुलाक़ात करते हुए फूल माला पहनाकर मुबारकबाद पेश की । बाबर ख़ान और सभी साथियों ने ख़ान शोएब यूनुस को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया । हाजी मोहम्मद ज़मीर रज़वी एडवोकेट राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव , राहत जान ख़ान राष्ट्रीय प्रोपेगंडा सचिव ,बाबू ख़ान सदर राष्ट्रीय सचिव , मोहसिन ख़ान , मौलाना शादाब क़ादिरी,हाजी जलीस , असलम ख़ान पूर्व ज़िला सदर ने भी स्वागत किया और मुबारकबाद पेश की ।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: योग नगरी ऋषिकेश की रामलीला में रामपुर के हिमांशु बनेंगे श्रीराम, शाहजहांपुर की शिवानी बनेंगी सीता

Rampur News: रामपुर जामा मस्जिद के 65 साल इमाम रहे मुफ्ती महबूब अली का अमेरिका में इंतकाल, पूरा जिला गमजदा

Advertisment

Rampur News: मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह को एक वर्ष का सेवा विस्तार मिलने पर जताई खुशी

Advertisment
Advertisment