/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/324-2025-08-27-17-40-55.jpeg)
व्यापारी जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को हाइउस टैक्स और वाटर टैक्स कई गुना बढ़ाने के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। बाद जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तिलक नगर कॉलोनी कार्यालय से व्यापार मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इकट्ठा होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां पहुंचकर नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी की और ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस पर संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश अग्रवाल ने कहा कि पूरे नगर रामपुर में लगातार वर्ष 2019 से अब तक का हाउस टैक्स व वाटर टैक्स 50 गुना लगभग बढ़ा दिया गया है। अंधाधुंध नोटिस जारी किए जा रहे हैं। नगर पालिका परिषद द्वारा बढ़ाया गया हाउस व वॉटर टैक्स समाप्त नहीं कराया गया है। जबकि व्यापार मंडल द्वारा लगातार आम जनता के ऊपर हो रहे जुल्म व अत्याचार को रोकने के लिए आवाज बुलन्द की जा रही है। आम जनता व्यापारी समाज व नगर पालिका सीमा के अंतर्गत आने वाले हैं। उद्योगों व लघु उद्योगों पर भी भारी भरकम टैक्स वसूलने की तैयारी चल रही है। जबकि रामपुर शहर अर्थव्यवस्था की दृष्टि से अधिक पिछड़ा शहर है। यहां से रोजगार के अभाव में 40% जनता दूसरे प्रदेशों में पलायन कर चुके हैं। हाउस व वॉटर टैक्स के 50 गुना बढ़ने से पूरे शहर में त्राहि त्राहि मच गई है। जबकि संज्ञान में आया है कि गाजियाबाद नगर निगम में जनप्रतिनिधियों के सभी के सहयोग से नगर निगम गाजियाबाद की बोर्ड की बैठक में टैक्स बढ़ाए जाने का प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया है।
इस अवसर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दिलशाद हुसैन ,जिला सचिव फईम अहमद, मंडल अध्यक्ष अब्दुल वासिक,प्रदेश मंत्री पप्पू खान, प्रदेश उपाध्यक्ष राज बहादुर यादव ,ओम प्रका शाहिद खुसरो, इमरान खान, मेराज हुसैन, कन्हैया लाल पटवा, शादाब खान, मंसूर खान, फैसल अली, गोपाल शर्मा, बाबू खान अब्दुल कादिर आदि सैकडो पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: आईआईए के अध्यक्ष श्रीष गुप्ता बोले- देश के स्वाभिमान से समझौता नही करेगा भारत
Rampur News: योग नगरी ऋषिकेश की रामलीला में रामपुर के हिमांशु बनेंगे श्रीराम, शाहजहांपुर की शिवानी बनेंगी सीता
Rampur News: मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह को एक वर्ष का सेवा विस्तार मिलने पर जताई खुशी