/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/whatsapp-im4-pm-2025-07-05-19-08-01.jpeg)
फैजुल्लानगर में खोखा हटाती जेसीबी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव फैजुल्ला नगर में पालिका की टीम ने दूसरे दिन भी अभियान चलाया। अभियान के दौरान हाइवे किनारे अवैध रूप से रखे हुए खाओ-खाओ और दुकानों को हटाया गया इस दुकान इस दौरान मौके पर काफी देर तक अफरा तफरी स्थिति बनी रही। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों मे हड़कंप मचा रहा।
शनिवार को शासन के निर्देश पर नगर पालिका ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने टीम के संग अतिक्रमा हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने गांव फैजुल्ला नगर में बनी अस्थाई रूप से लगभग आठ दुकान और स्थाई दुकानों के बाहर से अतिक्रमण को हटाया गया। नगर पालिका के एसबीएम प्रभारी डॉक्टर अविनाश को मारने बताया कि शासन के निर्देश पर अतिक्रमा अभियान चलाया जा रहा है जिन लोगों ने अस्थाई रूप से अतिक्रमा कर रखा था उसको हटाया जा रहा है जगह-जगह लगे अवैध होर्डिंग भी उतरवाये जा रहे हैं अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: दो किलोमीटर की दौड़ कराकर मृतक आश्रित का होमगार्ड में किया चयन
जापान के राजदूत ने परिवार संग किए रामलला के दर्शन, हनुमानगढ़ी में टेका माथा
Rampur News: इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत रामपुर पहुंचे, नूर महल में हुआ स्वागत
Rampur News: रामपुर की कला, संस्कृति और इतिहास से प्रभावित हुए इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत