/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/whatsapp-i-2025-07-05-18-56-51.jpeg)
होमगार्ड के चयन को दौड़ कराते अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला होमगार्ड कार्यालय की ओर से शनिवार को दो किलोमीटर की दौड़ कराकर मृतक आश्रित के रूप में चयन कराया गया।
मालूम हो कि होमगार्ड विभाग में तेनात कुंवर सेन गांव नया नगला तहसील मिलक का निधन 19 मार्च 2025 को हो गया था उनके स्थान पर शनिवार को उनके बेटे विपिन कुमार को मृतक आश्रित के रूप में जिला कमांडेंट कमलेश यादव और स्टाफ ने 2 किलोमीटर की दौड़ कराई। जो कि गांधी समाधि से आश्रम पद्धति रोड तक हुई। 2 किलोमीटर की दौड़ में विपिन कुमार विजयी रहे। विजयी होने पर जिला कमांडेंट कार्यालय में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों ने बधाई दी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: चंपा कुंवरि धर्मशाला में होगी दो दिवसीय चित्रगुप्त महाराज की कथा
Rampur News: इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत रामपुर पहुंचे, नूर महल में हुआ स्वागत
Rampur News: रामपुर की कला, संस्कृति और इतिहास से प्रभावित हुए इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत
Rampur News: 300 करोड़ से रामपुर में 250 सड़के होंगी चकाचक, फर्राटे से दौड़ेंगे वाहन
Rampur News: धूमधाम से मनाया गया लायंस क्लब रामपुर रॉयल्स का समारोह
UP News : खाद की कालाबाजारी में बलरामपुर के जिला कृषि अधिकारी निलंबित, 26 लोगों पर FIR
गुरुपूर्णिमा : गुरु शिष्य के आदर्शतम रिश्ते की मिसाल है गोरक्षपीठ