/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/34-2025-07-30-19-35-21.jpeg)
शिव पुराण कथा सुनाते पंडित विश्वनाथ मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्रावण शुक्ल पक्ष छठ में शिव पार्वती विवाह कथा महोत्सव मनाया गया। गणेश गुरु वंदना करते हुए पुरोहित पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ने शिव द्वारा सभी देव ऋषि मुनि यज्ञ राक्षस भूत प्रेत पिशाच पर्वत नदिया सरोवर आद सभी का निमंत्रण दिया गया।
भगवान भोलेनाथ की बारात की साज सिंगार वर बारात यात्रा निकाली गई और जगह जगह स्वागत किया गया। नारद ब्रह्मा जी और गर्गाचार्य द्वारा शिव पार्वती विवाह संस्कार कन्यादान वैदिक मंत्रों से कराया गया। जीवन में पति पत्नी के व्यवहार रहने वाली शिक्षा दी गई भजन कीर्तन करते हुए भक्त झूमते-नाचते रहे। आरती बाद प्रार्थना करते हुए पुरोहित ने अनेकों भक्तों को सुख शांति समृद्धि की। अमृत वर्षा में राजेश रस्तोगी, गंगा, नीरज, ओमकार सेठ, राम भरोसे, लाल यादव, किशन लाल, श्वदेश ठाकुर, राजेन्द्र प्रसाद, राधा सुधा, सरोज, वंदना, धर्मेंद्र शर्मा, नीरज मिश्रा, सुधा गुप्ता, गोमती देवी, अनिल कुमार चौरसिया, केशव, माधव चंद्रा, मुकेश, रावत, तिलक राज, संटी मुकुल, प्रदीप कुमार अग्रवाल घी वाले, शैलेन्द्र, पंकज गोयल, राघवेन्द्र गुप्ता, डा. विनोद कुमार, प्रतीक, जिंदल, शोभित रस्तोगी आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: पंद्रह दिन में पदाधिकारी करें बूथ कमेटी का गठनः प्रमोद निरंकारी
Rampur News: खाद्य सुरक्षा विभाग के सचल दल ने सोनपापड़ी, बेसन समेत लिए 8 नमूने
Rampur News: दुर्घटनाएं संभावित क्षेत्रों के ब्लैक स्पॉट को कराए सहीः जिलाधिकारी