Advertisment

Rampur News: आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने से पुलिस ने रोका, नोक-झोंक

आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने से पुलिस ने रोका, कुछ जगह नोक-झोंक भी हुई। आप के नेताओं ने इसे लोकतंत्र का खुला हनन बताया है।

author-image
Akhilesh Sharma
1002865857

पुलिस ने आप के प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने से रोका। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क।)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने से पुलिस ने रोका, कुछ जगह नोक-झोंक भी हुई। 

आम आदमी पार्टी के नेता फैसल लाला का कहना है कि  “I Love Mohammad” कहने पर बरेली में पुलिस की लाठीचार्ज और बेगुनाह लोगों पर झूठे मुक़दमे दर्ज करके जेल भेजना, साथ ही कई बेगुनाहों के घरों पर बुलडोज़र चलाना, ये सब अमल कानून और इंसाफ़ दोनों के ख़िलाफ़ है। इस पूरी वारदात की हक़ीक़त सामने लाने और पीड़ित ख़ानदानों से मिलने के लिए आम आदमी पार्टी का डेलिगेशन बरेली रवाना हो रहा था, मगर रामपुर में पुलिस ने बलपूर्वक रोक लिया।  आरोप लगाया कि हुकूमत सच्चाई छुपाना चाहती है और आवाज़-ए-हक़ को दबाने की कोशिश कर रही है, जबकि संविधान में नागरिक को अपने मज़हबी जज़्बात और अकीदे का इज़हार करने का पूरा हक़ है। इस हक़ को कुचलना, किसी भी सूरत में, न लोकतंत्र में क़ाबिल-ए-क़बूल है और न इंसाफ़ के उसूलों के मुताबिक़ है।

IMG-20251007-WA0296
रामपुर में फैसल लाला के घर पर मौजूद पुलिस बल। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर ज़िलाध्यक्ष सहित प्रदेश भर में नेताओं को देर रात उत्तर प्रदेश पुलिस ने हॉउस अरेस्ट कर लिया, रुहेलखंड प्रांत के अध्यक्ष मौहम्मद हैदर देर रात किसी तरह रामपुर आ गए परंतु अमरोहा पुलिस उनको ट्रेस करते हुए रामपुर पहुंच गई जिसके बाद रामपुर और अमरोहा पुलिस ने रात से अब फैसल लाला के घर को भी घेरे रखा।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

Rampur News: विधायक आकाश बोले- प्रेम सद्भाव और एकता का संदेश देती है वाल्मीकि रामायण

वाल्मीकि जयंती पर आज बैंक खुले हैं या बंद, घर से निकलने से पहले चेक कर लीजिए पूरी डीटेल

Rampur News: रजा लाइब्रेरी के 251वें स्थापना दिवस समारोह में महफिले समां में कव्वालियों से बांधा समां, झूम उठे श्रोता, कुमाउंनी लोकनृत्य हुए

Advertisment

लापरवाही पर दो सुपरवाइजर निलंबित : ठेकेदार पर 5 लाख का जुर्माना, सहायक अभियंता पर भी गिरी गाज

Advertisment
Advertisment