Advertisment

Rampur News: विधायक आकाश बोले- प्रेम सद्भाव और एकता का संदेश देती है वाल्मीकि रामायण

भगवान वाल्मीकि सेवा समिति की ओर से भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव पर प्रभात फेरी निकाली जिसका शुभारंभ रामपुर विधयाक आकाश सक्सेना एवं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की पूर्व दर्ज्या राज्यमंत्री मंजू दिलेर ने फीता काट कर किया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-06 at 5.21.28 PM

वाल्मीकि जयंती समारोह का शुभारंभ करते विधायक आकाश सक्सेना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भगवान वाल्मीकि सेवा समिति की ओर से भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव पर प्रभात फेरी निकाली जिसका शुभारंभ रामपुर विधयाक आकाश सक्सेना एवं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की पूर्व दर्ज्या राज्यमंत्री मंजू दिलेर ने फीता काट कर किया।

विधायक आकाश सक्सेना ने कहा की  भगवान वाल्मीकि जी कि शिक्षाओं  से प्रेरणा लेने का संदेश दिया  भगवान वाल्मीकि जी ने महाकाव्य 'रामायण' की रचना कर मानवता को सत्य, धर्म और आदर्शों का मार्ग दिखाया है। यह प्रभातफेरी भक्ति, शक्ति और संस्कृति के साथ ही सामाजिक समरसता का केंद्र बनेगी। प्रभात फेरी का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वगात किया प्रभात फेरी हाथीखाना से चलकर फूलो वाली बगिया,झंडा,पक्का बाग़,अस्तावल, अखुन खेलान, मदरसा कोहना,तोपखाना, कुंडा से होती हुई संजय नगर हाथीखाना पर समाप्त हुई सेवा समिति के अध्यक्ष लववीर चौहान ने कहा कि वाल्मीकि समाज के नोजबान और युवा पीड़ी  को समाज की तरक्की का रास्ता खोलने के लिय उच्च शिक्षा जैसी चाबी हसील करने पड़ेगी आज  शिक्षा के बिना किसी समाज का कोई अस्तित्व नही है इसलिए हर हाल मे समाज को शिक्षा की और ध्यान देना ही होगा  समिति के महामंत्री विवेक सिंधवासी ने कहा कि वाल्मीकि प्रकट उत्सव अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे जिसमे 07 अक्टूबर को विशाल भंडारा आयोजित किया जायगा और वाल्मीकि मंदिर पर 404 दीप रोशनी की जाएगी प्रभात फेरी मे सेकड़ों संख्या मे समाज के लोग सम्मलित रहे।  प्रभात फेरी मे राकेश सिंधवासी,सुदेश चौहान, भाजपा नगर अध्यक्ष राजू सुमन युवा मोर्चा  अध्यक्ष ऋषभ ठाकुर ,हरि बाबू राज,आंनद प्रकाश,पंकज चंद्रा,प्रेम प्रकाश,विक्की राज, कमल तुरेहा आदित्य सेठ,उज्वल चौहान,राम सिंह ,हिमांशु सिधवासी,विकास राव,हर्षित,राम सिह, ,यशवीर आदि ऊपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: यादव समाज ने किया फ़िल्म 120 बहादुर का विरोध

Rampur News: बढ़ाया गया हाउस और वाटर टैक्स वापस ले सरकार, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, कलेक्ट्रेट पर गरजे व्यापारी

Rampur News: बिलासपुर में ब्राह्मण समाज ने भाखड़ा के पास बनाया परशुराम चौक, लगाई परशुराम भगवान की फोटो

Advertisment
Advertisment
Advertisment