/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/324-2025-08-29-21-07-45.jpeg)
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय क्रीड़ा परिषद की ओर से मेजर ध्यानचंद जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एवं फिट इंडिया मिशन की थीम एक घंटा खेल के मैदान में पर आधारित खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सैयद मोहम्मद अरशद रिज़वी ने किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं उपयोगी हैं, खेलों के माध्यम से हम स्वयं को स्वस्थ रख सकते हैं। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। आज आयोजित प्रतियोगिताओं में शिक्षक वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार राय विजेता तथा रसायन विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ. प्रमोद कुमार उपविजेता बने। छात्र वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में सुमित कुमार (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) विजेता तथा आदित्य (बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर) उपविजेता रहे जबकि छात्रा वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में दिव्या (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) विजेता और कामिनी (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) उपविजेता बनीं। इसके अतिरिक्त शतरंज प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से प्रियांश संख्यधर (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) विजेता तथा छात्रा वर्ग से सान्या श्रीवास्तव (बी.ए. पंचम सेमेस्टर) विजेता रहीं। प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया तथा प्राध्यापकों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मिष्ठान भी वितरित किया गया। क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. मुजाहिद अली ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा खेल दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ. अमीनुद्दीन अंसारी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, छात्र एवं छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।