/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/221-2025-09-22-21-34-45.jpeg)
निशुल्क मेडिकल कैंप में उपचार कराने पहुंचे मरीज। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव के डॉक्टरों की विशेष टीम ने ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से दवा केंद्र, रामपुर में निःशुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन किया।
इस स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक मरीजों को परामर्श एवं इलाज की सुविधा दी गई। मरीजों की खून की जांच, हड्डी की जांच (BMD) और फेफड़ों की जाँच (PFT) पूरी तरह निःशुल्क की गई। आम आदमी पार्टी के नेता मोहम्मद ज़फर ने इस अवसर पर कहा कि रामपुर एक गरीब शहर है और यहां के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की काफ़ी आवश्यकता है। समाजसेवी संस्थाओं और डॉक्टरों को मिलकर जनता की सेवा करनी चाहिए। इस तरह के निःशुल्क हेल्थ कैंप समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए। हम जल्द ही रामपुर में एक और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेंगे। कार्यक्रम में ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी से शाहबाज़ खान, शहादत खान, अबुज़र खान, हस्सान खान, अनस खान तथा डॉक्टर एक लैब से असिस्टेंट जनरल मैनेजर शादाब अली, काशिफ खान, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद फैसल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजकों ने मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव, डॉक्टर एक लैब और ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: ओबीसी कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष दामोदर सिंह गंगवार और शहर अध्यक्ष शाहिद एडवोकेट बने