Advertisment

Rampur News: ज्वालापुर–हसनपुर उत्तरी के बीच नदी की पुलिया पर पीडब्ल्यूडी का कार्य शुरू, ग्रामीणों ने जताई चिंता

ज्वालापुर और हसनपुर उत्तरी के बीच स्थित नदी की पुलिया पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) का कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है। विभाग द्वारा पुराने पुल के ऊपर ही नई सड़क डालने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर ग्रामीणों में असंतोष और चिंता दिखाई दे रही है।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-22 at 6.34.36 PM

आक्रोश जताते ग्रामीण। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

 मसवासी (रामपुर), वाईबीएन नेटवर्क।  तहसील क्षेत्र के ज्वालापुर और हसनपुर उत्तरी के बीच स्थित नदी की पुलिया पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) का कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है। विभाग द्वारा पुराने पुल के ऊपर ही नई सड़क डालने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर ग्रामीणों में असंतोष और चिंता दिखाई दे रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया काफी जर्जर हो चुकी है, उस लगभग पच्चीस साल पुरानी है और उस पर नई सड़क डालने से भविष्य में दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहेगी। उनका मानना है कि यहाँ पर नई पुलिया का निर्माण कराया जाना चाहिए ताकि आने-जाने वाले राहगीरों और वाहनों को सुरक्षित मार्ग मिल सके। इस दौरान गजेंद्र सिंह सैनी, मदन पाल, रामकिशोर, नरेश, सोमपाल, रविंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, विक्की, रतनलाल, रिंकू दिवाकर, कृपाल सिंह, हरपाल सिंह, मान सिंह, राकेश और महेंद्र सिंह समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने विभाग से गुहार लगाई है कि पुराने पुल पर सिर्फ मरम्मत न कराई जाए, बल्कि यहाँ नई और मजबूत पुलिया बनाई जाए जिससे लंबे समय तक लोगों को सुविधा मिल सके।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: सपा के फायर ब्रांड नेता आजम खां 23 सितंबर को हो सकते हैं जेल से रिहा, 53 परवाने सीतापुर जेल पहुंचे, सपाइयों में खुशी

Rampur News: राष्ट्र की आर्थिक समृद्धि और स्वदेशी उत्पादों का आधार हैं उद्योग: आकाश

Advertisment

Advertisment
Advertisment