/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/123-2025-09-22-21-26-36.jpeg)
अधिशासी अभियंता को बिजली संबंधित समस्याओं से अवगत कराने पहुंचे जनसेवा समिति के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर,वाईबीएन नेटवर्क। जन सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष वसीम उल हसन खां ने बिजली संबंधित समस्याओ को लेकर सोमवार को नवाब गेट बिजली घर पर अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर शिकायत की।
अधिशासी अभियंता को लोगों की समस्याओं से लिखित में अवगत कराया। सबसे ज्यादा समस्या लोगों के स्मार्ट मीटर के बिल नहीं आना लोगों के खराब मीटर खराब बिल और बकाया मीटर पर लाइन काटने के संबंधित परेशानियों को रखा। जिसका निस्तारण तुरंत अधिशासी अभियंता ने बिजली घर फोन मिलाकर लाइन जुड़वाने तथा खराब मीटर को बदलने और बिल को सही करने का आदेश दिया। उन्होंने कोई और समस्याओं के लिए भी बताते रहने को कहा। जन सेवा समिति के नगर अध्यक्ष हारिसशम्सी ने बताया
कोई भी उपभोक्ता जिन्हें मीटर अथवा बिल से संबंधित शिकायत हो, अपने घरेलू अथवा वाणिज्यिक संयोजन की भार वृद्धि या विधा परिवर्तन कराना चाहते हों वह विश्व उपभोक्ता कैंप में आकर उपरोक्त कार्य करा सकते हैं। यह कैंप 22 से 24 सितंबर तक नाहिद सिनेमा के पास स्थित विद्युत वितरण खंड- रामपुर में आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष वसीम उल हसन खान नगर अध्यक्ष हारिस शम्सी उमैर अहमद चंद्र प्रकाश रस्तोगी, सनी अग्रवाल मनी सिंह शिबू खान शिराज शमसी शीबू खा मुजम्मिल मियां हारून खान आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: राष्ट्र की आर्थिक समृद्धि और स्वदेशी उत्पादों का आधार हैं उद्योग: आकाश