Advertisment

Rampur News: रामचंद्र मिशन हार्टफूलनेस के ध्यान प्रशिक्षक प्रमोद कुमार बोले- हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान, हर घर ध्यान जरूरी

श्री रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्थान की रामपुर इकाई द्वारा संस्था प्रमुख पूज्य कमलेश पटेल भारत सरकार द्वारा पदम विभूषण से सम्मानित का जन्म उत्सव धूमधाम वा श्रद्धा पूर्वक बनाया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-28 at 1.59.13 PM

ध्यान का प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्थान की रामपुर इकाई द्वारा संस्था प्रमुख पूज्य कमलेश पटेल भारत सरकार द्वारा पदम विभूषण से सम्मानित का जन्म उत्सव धूमधाम वा श्रद्धा पूर्वक बनाया गया। इस अवसर पर रामपुर इकाई द्वारा रिवरसाइड इन होटल के ठीक सामने संस्था के आश्रम में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छोटे बच्चों का आर्ट कंपटीशन, मेडिटेशन विषय पर वार्तालाप तथा विशेष ध्यान शिविर लगाकर समस्त विश्व की शांति की कामना की गई l

 इस अवसर पर रामपुर इकाई के आश्रम प्रबंधक प्रमोद कुमार ने कहा संस्था का प्रयास है हर दिल में ध्यान, हर दिन ध्यान, हर घर ध्यान जब हम ईश्वर का ध्यान करते हैं तो अपने आप ही तनाव मुक्त रहते हैं। प्रमोद कुमार ने कहा की पूज्य दाजी प्रयास है कि हम हृदय से भी स्वच्छ वा पवित्र रहे इसके साथ ही अपने आसपास का वातावरण हरा भरा व स्वच्छ रखें क्योंकि गंदगी हमारे आसपास हो या मन में हो दोनों ही प्रदूषण का कारण है l इस अवसर पर ध्यान प्रशिक्षक पंकज सक्सेना,  वीर सिंह, सुरेंद्र जौहरी, जगदीश शरण सक्सेना, बहन जया श्रीवास्तव, देवोतोष श्रीवास्तव, शोभित किशोर सक्सेना, बहन पूनम श्रीवास्तव, दलजीत सिंह आदि उपस्तिथ रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: शहीद भगत सिंह को पुष्पांजलि अर्पित, शहीद का दर्जा देने की मांग

Rampur News:  रामपुर में अखिल भारतीय लोधी-राजपूत कल्याण महासभा का गठन, कई दिग्गज नेता रामपुर में जुटे

Advertisment

Religion: नवरात्र के अंतिम तीन दिन में होगा चमत्कार, इस तरह से की पूजा तो भर जाएंगे धन के भंडार

Advertisment
Advertisment