/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/11-2025-07-25-14-52-28.jpeg)
टांडा में अतिक्रमण खुद हटाते लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टांडा में अतिक्रमण हटाने के लिए लगाए गए लाल निशान में भेदभाव के आरोप लगने पर सहमति बनाने के लिए होने वाली बैठक शुक्रवार को स्थगित हो गई। बताया जा रहा है कि विधायक शफीक अंसारी के बाहर चले जाने की वजह से बैठक स्थगित कर दी गई। अब अगली बैठक की सूचना 28 जुलाई को दी जाएगी।
बादली से लेकर टांडा में मंडी समिति तक करीब एक हजार दुकानों व मकानों को अतिक्रमण हटाओ अभियान में तोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग ने निशान लगाए थे। विभाग का कहना था कि मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। करीब नौ से 14 मीटर तक दुकानें टूटने के निशान लगाए गए। किसी किसी की दुकानों पर बहुत कम दूरी पर निशान लगे। ऐसे में कुछ लोगों ने सीधा आरोप लगाया कि निशान लगाने में भेदभाव हुआ है। लोगों में अतिक्रमण हटाए जाने से नाराजगी भी थी। विधायक शफीक अंसारी के मुख्यमंत्री से मिलने के बाद कुछ राहत मिली है। दुकानदारों और विभागीय अधिकारियों के साथ विधायक ने एक बैठक 25 जुलाई को रखी थी। अचानक विधायक के बाहर चले जाने की वजह से यह बैठक स्थगित कर दी गई है।
अपना दल एस के प्रदेश सचिव मोहम्मद वकील एडवोकेट ने बताया कि विधायक शफीक अंसारी के अचानक दिल्ली जाने से बैठक स्थगित कर दी गई। अब अगली मीटिंग की सूचना सोमबार को दिनांक 28.07.2025 को दी जायेगी। स्थिति कंट्रोल में है,कोई भी दुकानदार/मकान मालिक अपने अपने ठिकानों को नहीं तोड़ें।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur weather news: आद्रता 90% तक पहुंची, चिलचिलाती धूप और उमस से गर्मी में बेहाल नौनिहाल