/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/189-2025-09-14-08-37-21.jpeg)
गुरुद्वारा श्री भाईजी बाबा में चल रहे सहज पाठ में शामिल संगत। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 साला शहीदी पर्ब के उपलक्ष में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा सिविल लाइंस रामपुर में 01 अगस्त की रात्रि 9:00 बजे से 9:30 बजे तक सहज पाठ चल रहा है। इस पाठ में कॉलोनी एवं आसपास की संगत द्वारा भाग लिया जा रहा है।
संगती सहज पाठ साहिब 23 नवंबर 2025 शहीदी पर्ब को समाप्त होंगे। सहज पाठ साहिब का आरंभ हुए लागभग 43 दिन हो चुके हैं। सहज पाठ प्रतिदिन गुरुद्वारा साहिब में रात्रि 9:00 बजे से 9:45 बजे तक जगमोहन सिंह निमाड़ा एवं जयदीप सिंह के द्वारा संगत रूप में संगत के साथ पढ़े जा रहे हैं। उपरोक्त के अतिरिक्त श्री गुरु नानक देव जी के ज्योति ज्योत दिवस एवं संत भाई जी बाबा की सालाना याद के संबंध में नाम सिमरन जत्था एवं स्त्री सत्संग सभाओं द्वारा आज कार्यक्रम के दूसरे दिन दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ एवं श्री शबद कीर्तन किए गए। आज कार्यक्रम में दर्शन सिंह खुराना के अलावा प्रबंधक कमेटी के मीत प्रधान गुरचरण सिंह आहूजा एवं भूपेंद्र सिंह मेंबर महेंद्र सिंह होरा, पपिंदर सिंह ,संतोख सिंह, अमरजीत सिंह, जसमीत सिंह, हरजीत सिंह ; राज सिंह धनवंत सिंह, कंवलजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: अनाधिकृत रूप से संचालित 7 यात्री वाहन सीज, 4 का चालान
Rampur News: जीआईएस सर्वे के बाद नगर निकायों को गृहकर और जलकर से 2095.87 लाख रुपये की होगी वृद्धि
Rampur News: राष्ट्रीय लोक अदालत में 85351 मामलों का निस्तारण