Advertisment

Rampur News: जिला मलेरिया कार्यालय में पौधा लगाकर दिया हरियाली का संदेश

जिला मलेरिया अधिकारी के कार्यालय में जिला मलेरिया अधिकारी ने पर्यावरण बचाने को पौधारोपण किया। साथ ही सभी को हरियाली के लिए पौधा लगाने का संदेश भी दिया ।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मलेरिया कार्यालय में पौधा रोपण करते डीएमओ। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला मलेरिया अधिकारी के कार्यालय में जिला मलेरिया अधिकारी ने पर्यावरण बचाने को पौधारोपण किया। इस मौके पर संजय चौहान ने कहा कि पेड़ के बिना हमारा जीवन अधूरा है। पेड़ से हमें  ऑक्सीजन मिलती है। इसलिए हम सभी को चाहिए कि कम से कम एक पौधा जरूर लगाए। यही नहीं की  पौधा लगाकर भूल जाए। हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि उसकी देखभाल भी करें। इसके बाद उन्होंने सभी को पेड़ पौधों का महत्व समझाया।

Advertisment

इस अवसर पर सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार राय, बायोलॉजिस्ट देवेन्द्र कुमार,  फाईलेरिया इंस्पेक्टर राहिना कौसर, हिमांशु, विनय वर्मा, शंकर सिंह,  इथरत अली खान,अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे। वही दूसरी और नवाब गेट स्थित डिवीजन में अधिशासी अभियंता प्रथम पीके शर्मा ने भी डिवीजन के परिसर में विभिन्न प्रकार  प्रजाति के पेड़ पौधे लगाए इसके बाद यहां पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें  पेड़ पौधों का महत्व विस्तार से बताया। इस अवसर पर सतवीर, प्रेम प्रकाश, राजपाल सिंह, महेंद्र समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

रामपुर
डिवीजन कार्यालय में पौधारोपण करते अधिशासी अभियंता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रालोद कभी भी धर्म जाति की राजनीति नहीं करती: संगीता दोहरे

Rampur News: रेलवे की करोड़ों रुपये की जमीन पर थी व्यापारी नेता की नजर, प्रशासन ने कर दिए मंसूबे ध्वस्त

Rampur News: जिला अस्पताल में 3500 रुपये में खून का सौदा, 800 में बुलाया डोनर पकड़ा गया, जांच पर डाला पर्दा

Rampur News: श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ में पादुका पूजन, शिष्यों को गले लगाकर भाव विहल हुए गुरु जी

Advertisment

Advertisment
Advertisment