/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/87-2025-10-09-00-08-48.jpeg)
एसडीएम को ज्ञापन देते किसान नेता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की पंचायत जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह गंगवार के नेतृत्व में ज़िला कार्यालय पर हुई। पंचायत के बाद तहसील मैं SDM सदर को किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
भाकियू जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा की किसान का धान मजबूरी में मंडी के आढ़ती एवं धान क्रय केंद्र के पदाधिकारी मिलकर किसान का धान ₹1500/– ₹1600/– सौ रुपये को खरीद कर रहे हैं, जो सरकार का एमएसपी रेट ₹2320/– है किसान का धान पैक्स समितियों पर तोल क्रय केंद्र लगाकर खरीद करनी चाहिए थी। यह धान खरीद नीति की नियमावाली है, जिसको ताक पर रखकर जिले के विपरण अधिकारी एवं एआर कॉपरेटिव रामपुर मनमानी के चलते सीधे किसान से धान खरीद नहीं कर रहे हैं। पहाड़ी गेट बिजली घर द्वारा बिजली चोरी के नाम पर गरीब व विकलांगों से अवैध वसूली बंद करने की मांग की गई। ज़िलाध्यक्ष ने कहा 25 अक्टूबर तक किसान की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो ज़िले की सीमाओं को बंद किया जाएगा और कलेक्ट्रेट परिसर में आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर सरदार अवतार सिंह, फरीद खां, डॉ नीरज कुमार, विजय पाल कश्यप, बाबर साहब, शाहिद खां, मुताहिर खां, अब्दुल रज़्ज़ाक खान, बालकिशोर पाण्डेय, सुनील मौर्य, सामी खां आदि किसान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सिविल लाइंस पुलिस ने पकड़ा 25000 का इनामी बदमाश