/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/10-2025-09-13-19-39-37.jpeg)
खौद में ओवरलोड खनन वाहनों को चेक करते अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों को रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर से प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। इसके लिए पुलिस, खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
खान अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि 12 सितम्बर को देर रात जनपद रामपुर में सघन अभियान चलाते हुए अवैध परिवहन व ओवरलोडिंग करने वाले 11 वाहनों पर कार्रवाई की गयी, जिसमें कुल 09 वाहनों को जनपद के विभिन्न थानों में सीज किया गया।
उन्होंने बताया कि 02 वाहनों पर एम-चेक ऐप के माध्यम से ऑनलाइन चालान निर्गत करते हुए मौके पर 97,000 रुपये जमा कराये गये। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई से कुल 5.40 लाख रुपये के राजस्व की प्राप्ति होगी। साथ ही इस वित्तीय वर्ष में माह अगस्त तक 312 वाहनों को अवैध खनन, परिवहन, ओवरलोडिंग में कार्रवाई की गयी, जिनसे 167.5 लाख रुपये की राजस्व प्राप्ति हुयी है।
खान अधिकारी ने बताया कि 05 प्रकरणों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। उन्होंने बताया कि जनपद में अवैध खनन, परिवहन व ओवरलोडिंग पर निरन्तर कार्रवाई जारी रहेगी।