/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/126-2025-09-17-20-12-19.jpeg)
श्रम विभाग के कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटते विधायक आकाश सक्सेना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से लेकर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार तक गांव, गरीब और किसानों के कल्याण को समर्पित है। अब श्रम विभाग की ओर से गांव-गांव शिविरों का आयोजन कर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
- शहर विधायक आकाश सक्सेना ने श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र
- बोले अब श्रम विभाग गांव-गांव शिविर लगाकर देगा विभागीय योजनाओं की जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर श्रम विभाग की ओर से कन्या विवाह सहायता योजना और मातृत्व शिशु एवं बालिका योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। रामपुर सेवक कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार योजनाओं का लाभ देने में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं कर रही है। समाज के सभी वर्गों को उनकी पात्रता के अनुरूप योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। ऐसे में लोगों का पूर्ण समर्थन भी सरकार को मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि योजनाओं की जानकारी के अभाव में वास्तविक गरीबों को उसका लाभ नहीं मिल पाता था, लेकिन अब इस समस्या को दूर करने एवं ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए विभाग की ओर से गांव-गांव शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इससे सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि न सिर्फ ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी होगी, बल्कि विभागीय अधिकारी गांव में ही पात्रों से योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन लेंगे। उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/24-2025-09-17-20-13-00.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: मेरठ नहीं, अब रामपुर में ही निःशुल्क होगी वायरल लोड की जांच
Rampur News: सपा नेता आजम खां ने भड़काऊ भाषण देकर किया था देश के प्रधानमंत्री का अपमान