/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/28-2025-09-17-19-19-07.jpeg)
जिला अस्पताल में आयुष्मान वार्ड का फीता काटकर लोकार्पण करते विधायक आकाश सक्सेना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। वायरल लोड की जांच के लिए सैंपल अब मेरठ नहीं भेजे जाएंगे, बल्कि रामपुर में ही जिला अस्पताल में निःशुल्क जांच हो सकेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अत्याधुनिक लैब तैयार की गई है, जहां यह मशीन उपलब्ध है। बुधवार को शहर विधायक आकाश सक्सेना ने नई अत्याधुनिक लैब के साथ ही आयुष्मान मेडिकल वार्ड का फीता काटकर शुभारंभ किया।
- जिला अस्पताल में आयुष्मान मेडिकल वार्ड और लैब का शुभारंभ
- बोले गांव व गरीब के कल्याण के लिए कार्य कर रही मोदी सरकार
रामपुर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। अत्याधुनिक मशीनों से न सिर्फ मरीजों का उपचार हो रहा है, बल्कि नई-नई सुविधाएं भी मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने जिला अस्पताल में नई लैब का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से रामपुर की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। अब नई लैब में जो नई मशीनें आई हैं, उससे मरीजों को बहुत राहत मिलेगी। वायरल लोड, जिसमें वायरस की स्थिति का आंकलन किया जाता है, उसकी जांच के लिए पहले मेरठ सैंपल भेजे जाते थे। यहां वायरल लोड की जांच की सुविधा नहीं थी, लेकिन सरकार की ओर से यह मशीन रामपुर जिला अस्पताल को उपलब्ध करा दी गई है। जिससे अब मरीजों के वायरल लोड की जांच जिला अस्पताल में ही हो सकेगी। इसके आयुष्मान मेडिकल वार्ड का शुभारंभ किया है। इसमें 12 बेड हैं। वार्ड में सिर्फ आयुष्मान कार्ड धारकों का ही इलाज होगा। ऐसे में रामपुर के गरीब परिवारों को बड़ी सुविधा मिल सकेेगी। मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. ब्रजेश सक्सेना ने बताया कि नई लैब की स्थापना करने में करीब 66 लाख रूपये की लागत आई है। उन्होंने बताया कि नई लैब में कई नई मशीनें भी आई हैं, जिससे मरीजों को सहूलियत अधिक होगी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/189-2025-09-17-19-20-02.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सपा नेता आजम खां ने भड़काऊ भाषण देकर किया था देश के प्रधानमंत्री का अपमान