Advertisment

Rampur News: दीपावली पर सतरंगी हुआ आकाश, धूम-धड़ाके से हुआ मां लक्ष्मी-गणेश का स्वागत, घर-घर हुई पूजा

पूरे जिले में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आतिशबाजी से आसमान सतरंगी हो गया। धूम-धड़ाके से मां लक्ष्मी गणेश जी का स्वागत किया गया। घर-घर पूजा हुई और दीया जलाकर खुशियां मनाई गईं।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-21 at 10.10.18 AM

दीपावली पर जरूरतमंद बच्चों परिवारों के साथ पुलिस लाइन में मनाई गई दीपावली। एसपी विद्यासागर मिश्र व उनका परिवार रहा साथ। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। दीपावली का पर्व धूम-धाम से मनाया गया। श्री लक्ष्मी-गणेश जी का स्वागत आतिशबाजी से किया गया। इसके साथ ही पूजा की गई। इस दौरान आतिशबाजी की गई। आसमान में आतिशबाजी से सतरंगी आकाश हो गया। देर रात तक आतिशबाजी की गई। 

WhatsApp Image 2025-10-21 at 10.10.17 AM (1)

दीपावली के अवसर पर घर-घर मां लक्ष्मी गणेश की पूजा की गई। सुबह से ही लोग पूजन की तैयारी में थे। अपने घरों के मंदिरों को सजाया गया। पान-फूल और सजावट की गई थी। मिठाइयों से भोग लगाया गया। आतिशबाजी की गई तो रात तक चलती रही किसी ने चरखी चलाई। किसी ने अनार से रोशनी की। बच्चों ने फुलझड़ी छुड़ाई। धमाकेदार आतिशबाजी भी छोड़ी गईं। 

WhatsApp Image 2025-10-21 at 10.10.17 AM

  पुलिस लाइन में हर्षोल्लास से मनाई दीपावली

पुलिस अधीक्षक, रामपुर एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन परिसर स्थित मंदिर परिसर में दीपावली पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, रामपुर एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा पुलिस लाइन में निवासरत परिवारों, बच्चों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर दीपावली उत्सव मनाया। कार्यक्रम के दौरान सभी को मिष्ठान्न, पटाखे एवं उपहार वितरित किए गए, जिससे बच्चों और परिवारों में उत्साह एवं प्रसन्नता का वातावरण बना रहा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर, क्षेत्राधिकारी लाइन एवं अन्य पुलिसकर्मीगण भी उपस्थित रहे। यह आयोजन पुलिस परिवारों के साथ सामूहिक सहभागिता, सद्भावना और उत्सव की भावना को दर्शाता है, जो विभागीय एकता और आत्मीयता को और सुदृढ़ करता है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: राजकीय शिशु गृह में नन्हें बच्चों को किया प्यार, उन्हीं के साथ डीएम-एसपी ने मनाई दीपावली

Advertisment

Rampur News: गुरुनानक देव जी महाराज के 556वें आगमन दिवस के लिए निकाली प्रभातफेरी, शबद कीर्तन से गुणगान

Rampur News: रामपुर प्रीमियम लीग सीजन-4 क्रिकेट टूर्नामेंट खिताब रामपुर हिटर्स ने जीता, चेयरपर्सन सना खान ने सौंपी ट्राफी

Rampur News: अजीमनगर थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर में कूमल लगाकर दो लाख की चोरी

Rampur News: भगवान धन्वतरि प्रकट उत्सव मनाया, श्रद्धालुओं को बताई पूजन की महिमा

Advertisment
Advertisment