/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/22-2025-10-21-09-46-04.jpeg)
शिशु गृह में बच्चे को स्नेह करते जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह व पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना गंज क्षेत्रान्तर्गत स्थित राजकीय बाल गृह (शिशु) में पहुंचकर वहां निवासरत बच्चों के साथ दीपावली का पर्व स्नेह, आनंद एवं उल्लासपूर्वक मनाया। अधिकारियों ने बच्चों को प्यार स्नेह करके बेहतरीन मिसाल पेश की।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/33-2025-10-21-09-47-15.jpeg)
इस अवसर पर सभी बच्चों एवं स्टाफ को मिठाई वितरित की गई तथा अधिकारियों द्वारा प्रेमपूर्वक सान्त्वना एवं आशीर्वाद प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बच्चों से आत्मीय संवाद स्थापित किया एवं उन्हें शिक्षा, अनुशासन तथा राष्ट्र निर्माण में सहभागिता के लिए प्रेरित किया। यह आयोजन बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने तथा समावेशी एवं संवेदनशील समाज की भावना को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल रहा।