Advertisment

Rampur News: शहरी क्षेत्रों में बाढ़ और जलभराव की समस्या को लेकर सांसद ने सदन में रखा मामला

संसद सत्र के दौरान सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने सदन में आवास एवं शहरी मंत्रालय से प्रश्न करते हुए उत्तर प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ और जलभराव की समस्या को देखते हुए नाले और नालियों का निर्माण करवाए जाने का मामला उठाया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

सांसज मोहिब्बुल्लाह नदवी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। संसद सत्र के दौरान सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने सदन में आवास एवं शहरी मंत्रालय से प्रश्न करते हुए उत्तर प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ और जलभराव की समस्या को देखते हुए नाले और नालियों का निर्माण करवाए जाने का मामला उठाया।

सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि भारत सरकार वर्षा जल निकासी और जल संरक्षण के लिए कई परियोजनाएं चला रही है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य भूजल स्तर में सुधार, शहरी क्षेत्रों में बाढ़ और जलभराव की समस्या को कम करना है, पानी की उपलब्धता बढ़ाना और पर्यावरण को स्वच्छ रखना है, लेकिन मेरे जिले रामपुर सहित उत्तर प्रदेश में अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाये जा रहें हैं। 

केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय के राज्य मंत्री तोखन साहू ने सांसद को लिखित रूप आश्वासन देते हुए बताया कि भारत सरकार शहरी नियोजन पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए राज्यों को वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान कर रही है। कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन के तहत नालियों व तूफान जल निकासी के लिए निर्माण और सुधार का कार्य कर रही है। रामपुर व उत्तर प्रदेश में भी इन प्रयासों को लागू किया जा रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: मिलक में ब्राह्मण समाज ने धूमधाम से मनाई गोस्वामी तुलसीदास की जयंती

Rampur News: मुस्लिम आक्रांताओं के कारण वाल्मीकि समाज सफाई कार्य करने को मजबूर हुआः भीम अनार्य

Rampur News: रामपुर रजा लाइब्रेरी में शुरू हुई मुंशी प्रेमचंद के साहित्य पर प्रदर्शनी, दुर्लभ साहित्य का कर 10 अगस्त तक सकेंगे अवलोकन

Rampur News: जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज में हुई रायफल शूटिंग प्रतियोगिता, बच्चों ने साधा निशाना

Rampur News: विशेष संचारी रोग अभियान को सफल बनाने में प्रधान करें सहयोगः जिलाधिकारी

Advertisment

Advertisment

Advertisment
Advertisment