/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/465-2025-07-31-20-09-53.jpeg)
सांसज मोहिब्बुल्लाह नदवी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। संसद सत्र के दौरान सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने सदन में आवास एवं शहरी मंत्रालय से प्रश्न करते हुए उत्तर प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ और जलभराव की समस्या को देखते हुए नाले और नालियों का निर्माण करवाए जाने का मामला उठाया।
सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि भारत सरकार वर्षा जल निकासी और जल संरक्षण के लिए कई परियोजनाएं चला रही है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य भूजल स्तर में सुधार, शहरी क्षेत्रों में बाढ़ और जलभराव की समस्या को कम करना है, पानी की उपलब्धता बढ़ाना और पर्यावरण को स्वच्छ रखना है, लेकिन मेरे जिले रामपुर सहित उत्तर प्रदेश में अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाये जा रहें हैं।
केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय के राज्य मंत्री तोखन साहू ने सांसद को लिखित रूप आश्वासन देते हुए बताया कि भारत सरकार शहरी नियोजन पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए राज्यों को वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान कर रही है। कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन के तहत नालियों व तूफान जल निकासी के लिए निर्माण और सुधार का कार्य कर रही है। रामपुर व उत्तर प्रदेश में भी इन प्रयासों को लागू किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: मिलक में ब्राह्मण समाज ने धूमधाम से मनाई गोस्वामी तुलसीदास की जयंती