/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/188-2025-09-24-20-10-23.jpeg)
रामपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में शंकरपुर स्थित अपने आवास पर आजम खान के विषय पर पूछे गए सवाल का उत्तर देते हुए पत्रकारों से कहा कि उनको सियासत से पहले अपनी सेहत की चिंता करनी चाहिए।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि वैसे तो आज कल "सियासी किसका सफर कब किधर का हो जाए, किधर का दिखता रहे और किधर का हो जाए" जहां तक उनका सवाल है समाजवादी वसूल के साथ उनका सियासी वजूद बावस्ता है। यह उन पर निर्भर करता है कि वह कौन सा राजनीतिक फैसला करते हैं, मुझे इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं करनी।
पत्रकारों के आई लव यू मोहम्मद विवाद पर पूछे सवाल का जवाब देते हुए श्री नकवी ने कहा कि मुल्क मेरी अस्मिता है, और मुसलमान के नाते मोहम्मद साहब मेरी आस्था हैं। आई लव यू माय मुल्क, आई लव यू माय मोहम्मद। पर विवाद नहीं है, विवाद प्रदर्शन के पाखंड पर है। यह आस्था और अस्मिता का प्रश्न है। आस्था और अस्मिता की ताकत को अराजकता की आफत नहीं बनने देना चाहिए। इस तरह के प्रदर्शन के जरिए आस्था और अस्मिता को उद्दंडता और अराजकता का बंधक बनाने की कोशिश से बाज आना चाहिए।
पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी आज दोपहर बाद रामपुर पहुंचे। कोसी पुल पर रामपुर में प्रवेश के वक्त भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका फूल, हार, माला और पटका पहनकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, राकेश मिश्रा, महासिंह राजपूत, टेकचंद गंगवार, पंकज लोधी, मोहन लोधी, कपिल आर्य, सोनू लोधी, अर्जुन रस्तोगी, प्रदीप गुप्ता, अनुज सक्सेना, आकाश सक्सेना, अजय सैनी, विक्रम सिंह, मोनू चौधरी आदि उपस्थित रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/87-2025-09-24-20-11-04.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: गलत कीटनाशक दवा से किसान की धान की फसल बर्बाद, कलेक्ट्रेट पहुंचा किसान
Rampur News: दो निर्माणाधीन मकानों पर आरडीए ने लगाई सील
Rampur News: आईआईए ने उद्योगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग उठाई
Rampur News: महाराजा अग्रसेन जयंती पर हुआ भव्य आयोजन, जागरण में गूंजे भक्ति गीत