/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/11-2025-09-24-19-47-25.jpeg)
भवव पर सील लगाते आरडीए के अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को दो निर्माण अधीन मकान पर सील लगा दी है। दोनों मकान बिना नक्शे के बनाए जा रहे थे। विभागीय कार्यवाही से अन्य लोगों में खलबली मची हुई है।
बुधवार को रामपुर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता के नेतृत्व में टीम प्राणपुर रोड हजरतपुर पहुंची। जहां पर तहसील सदर शौकत द्वारा डेड सो वर्ग मीटर क्षेत्रफल में पक्का हाल, टॉयलेट और बाथरूम तीन शर्ट बनाया जा रहा था। मौके पर टीम ने निर्माण कार्य कराई जाने के लिए मानचित्र मांगा लेकिन वह दिखा नहीं पाए। इसके अलावा गांव हजरतपुर तहसील सदर रामपुर मोहम्मद उस्मान, शाहिद एजाज द्वारा भूमि क्षेत्रफल 7000 वर्ग मीटर में आरसी पैनल 2 मीटर ऊंचाई की दीवार और सड़क के लिए एक मीटर की ऊंचाई में मिटटी भराई और नाली निर्माण होता मिला। मौके पर टीम ने यहां के भी निर्माण से संबंधित सब करती मांगी जो कि वह दिख नहीं पाए इस पर दोनों भूखंडों को रामपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान और अभियंता जगदीश पाल सिंह, रवि शंकर और कोतवाली पुलिस बल मुस्तैद रहा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/122-2025-09-24-19-49-27.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: आईआईए ने उद्योगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग उठाई
Rampur News: महाराजा अग्रसेन जयंती पर हुआ भव्य आयोजन, जागरण में गूंजे भक्ति गीत