Advertisment

Rampur News: शहर में सात दुकानों की नीलामी के लिए नगर पालिका परिषद ने कराई मुनादी

नगर पालिका परिषद की सात दुकानों की नीलामी के लिए सोमवार को शहर में मुनादी कराई गयी। 22 जुलाई दिन मंगलवार को पालिका के सभागार में दुकानों की नीलामी की जाएगी। इसके लिए पालिका प्रशासन ने बकायदा सूची जारी की है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

नगर पालिका परिषद Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर पालिका परिषद की सात दुकानों की नीलामी के लिए सोमवार को शहर मे मुनादी कराई गयी है।22 जुलाई दिन मंगलवार
को पालिका के सभागार में सात दुकानों की नीलामी की जाएगी। इसके लिए पालिका प्रशासन ने बकायदा सूची जारी की है। 
मालूम हो कि पालिका के प्रांगण में 14 दुकानों का निर्माण चल रहा है जिसमें से सात दुकाने बनकर तैयार हो गई है। इनको बनाने में करीब 40 लाख रुपए की लागत आ रही है। इन सात दुकानों को नीलामी 22 जुलाई को होगी। जिसमे अन्य पिछडा वर्ग के लिए एक, अनुसूचित जाति जनजाति के लिए एक, अनारक्षित वर्ग के लिए पांच दुकानों को आरक्षित किया गया हैं। अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि  22 जुलाई को नीलामी नगर पालिका परिषद के सभागार में दोपहर 1 बजे की जाएगी। दुकानों की नीलामी में भाग लेने से पहले जमानत धनराशि 5 लाख रुपए नगर पालिका परिषद रामपुर पंजाब नेशनल बैंक के खाते मेआईटीजीएस, नेफ्ट और बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से पालिका कोर्स में जमा करना होगा। उत्तम बोली डाटा को स्वीकृत बोली की आधी धनराशि 7 दिन के भीतर जमा तथा से धनराशि दो माह के भीतर नगर पालिका के कोष में जमा करना अनिवार्य होगा। दुकानों के आवंटन होने से पालिका की आय में वृद्धि होगी।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रामपुर में 510 जोड़ों का और होगा विवाह, अब हर जोड़े के विवाह पर खर्च होंगे एक लाख रुपये

Advertisment

Rampur News: दहशत के बीच टांडा में तहसील के सामने सब्जी विक्रेता के ऊपर गिरा हवा में उड़ता ड्रोन, जांच को पुलिस उठा ले गई

Rampur News: हाईटेक हुए चोर, पहले ड्रोन से करते हैं निगरानी फिर कर देते हैं घर साफ, गांवों में चोरों का खौफ

Rampur News: पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र बोले- ड्रोन उड़ने की अफवाहों पर ध्यान ना दें ग्रामीण

Rampur weather news: आज तो झमाझम बारिश का मौसम है, उमस बरकरार रहेगी

Advertisment
Advertisment