/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/whatsapp-image-2025-2025-06-24-23-03-22.jpeg)
पटवाई में मस्जिद को ढहाने पर निरीक्षण करने पहुंचे सांसद। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर,वाईबीएन नेटवर्क। सांसद मोहिबुल्लाह नदवी शाम को पटवाई गए। थाने के सामने जिला प्रशासन में गलत तरीके से मस्जिद, मजार को शहीद कर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा कहा गया कि मस्जिद, मजार लोक निर्माण विभाग की जगह पर बनी है जबकि पटवाई के लोगों द्वारा बताया गया कि मस्जिद लगभग 80 साल पुरानी बनी हुई है और मस्जिद का इंद्राज वक्फ बोर्ड में भी है। लोगों ने बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा लोक निर्माण विभाग द्वारा मस्जिद को तोड़ने का कोई कानूनी नोटिस मस्जिद कमेटी को नहीं दिया गया था। बल्कि थाना पटवाई कोतवाल द्वारा लोगों को डरा धमकाकर उनसे जबरदस्ती सादा कागज पर हस्ताक्षर कर दिए थे।
सांसद नदवी के द्वारा लोगों को आश्वासन दिया गया कि मैं मस्जिद व मजार की कानूनी लडाई हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक लडूंगा। जिला प्रशासन द्वारा अगर किसी मस्जिद को बिना किसी नोटिस के तोड़ा जाएगा तो मैं आंदोलन करूंगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। सत्र शुरू होने पर मैं पटवाई मस्जिद के प्रकरण को सत्र में भी उठाऊंगा। इस मौके पर उस्मान सिद्दीकी, अकरम, नजाकत अली, शन्नू खा, खालिद, आसिम खा, मीडिया प्रभारी महबूब अली पाशा एडवोकेट,हाफिज नूरी, नासिर शेख, अरशद एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद
रामपुर न्यूजः पटवाई में अतिक्रमण होने पर मस्जिद, मजार और 7 दुकानें ध्वस्त, भारी पुलिस बल रहा तैनात
रामपुर न्यूजः केमरी में 30 साल बाद थाने के सामने की जगह से सहकारिता विभाग ने हटवाया अवैध कब्ज़ा