Advertisment

Rampur News: मस्जिद,मजार की लड़ाई  हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट तक लडूंगा नदवी

रामपुर के पटवाई में मस्जिद औऱ मजार तोड़े जाने के बाद सांसद ने गंभीरता से लिया है. रामपुर पहुचे सांसद ने कहा कि मस्जिद और मजार की लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट तक लड़ा जाेगा।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

पटवाई में मस्जिद को ढहाने पर निरीक्षण करने पहुंचे सांसद। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर,वाईबीएन नेटवर्क। सांसद मोहिबुल्लाह नदवी शाम को  पटवाई गए। थाने के सामने जिला  प्रशासन में गलत तरीके से मस्जिद, मजार को शहीद कर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा कहा गया कि मस्जिद, मजार लोक निर्माण विभाग की जगह पर बनी है जबकि पटवाई के लोगों द्वारा बताया गया कि मस्जिद लगभग 80 साल पुरानी बनी हुई है और मस्जिद का इंद्राज वक्फ बोर्ड में भी है। लोगों ने बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा लोक निर्माण विभाग द्वारा मस्जिद को तोड़ने का कोई कानूनी नोटिस मस्जिद कमेटी को नहीं दिया गया था। बल्कि थाना पटवाई कोतवाल द्वारा लोगों को डरा धमकाकर उनसे जबरदस्ती सादा कागज पर हस्ताक्षर कर दिए थे।

Advertisment

सांसद नदवी के द्वारा लोगों को आश्वासन दिया गया कि मैं मस्जिद व मजार की कानूनी लडाई हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक लडूंगा। जिला प्रशासन द्वारा अगर किसी मस्जिद को बिना किसी नोटिस के तोड़ा जाएगा तो मैं आंदोलन करूंगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। सत्र शुरू होने पर मैं पटवाई मस्जिद के प्रकरण को सत्र में भी उठाऊंगा। इस मौके पर उस्मान सिद्दीकी, अकरम, नजाकत अली, शन्नू खा, खालिद, आसिम खा, मीडिया प्रभारी महबूब अली पाशा एडवोकेट,हाफिज नूरी, नासिर शेख, अरशद एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Special Report: रामपुर का टांडा बन रहा सोना तस्करों का गढ़, हर साल करीब पांच सौ करोड़ का सोना पेट में छिपाकर लाते हैं तस्कर

Advertisment

रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद

रामपुर न्यूजः पटवाई में अतिक्रमण होने पर मस्जिद, मजार और 7 दुकानें ध्वस्त, भारी पुलिस बल रहा तैनात

रामपुर न्यूजः केमरी में 30 साल बाद थाने के सामने की जगह से सहकारिता विभाग ने हटवाया अवैध कब्ज़ा

Advertisment
Advertisment