/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/67-2025-07-19-20-55-21.jpeg)
सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने लोकसभा क्षेत्र में पहुंचकर कई स्थानों पर भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि नए वोटर बनवाने में सभी लोग दिलचस्पी लें। आगामी चुनाव में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।
सांसद नदवी ग्राम सोनपुर में बबलू पत्रकार के भाई के दफन में शामिल हुए और मरहूम की मगफिरत की दुआ की। ग्राम कोटा जागीर दो दिन पहले ही तीन बच्चियों की पानी में डूब कर मौत हो गई थी उनके घर वालों के साथ दुख दर्द व्यक्त किया। परिवार वालों को भरोसा दिलाया कि तीनों बच्चों के परिवार वालों को आर्थिक सहायता दिलाऊंगा। सांसद नदवी ने बिलासपुर शमा मैरिज हॉल में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तथा कहा कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी और मैं रामपुर जिले की जनता से अपील करता हूं कि नए वोटरों का काम चल रहा है सभी लोग अपने घरों में नए वोट बनवाएं तथा बूथ कार्यकर्ता भी अपने अपने बूथों पर जाकर लोगों से मिलकर जिनकी उम्र 18 साल हो गई उनके वोट बनवाएं जिससे 2027 में समाजवादी पार्टी का बूथ जीते।
कहा कि सावन माह में लोग कावड़ लेने जा रहे हैं और पुलिस प्रशासन के द्वारा कावड़ियों पर लाठियां चार्ज किया जा रहा है। सरकार कबाड़ियों की सुरक्षा देने में भी विफल साबित हो रही है। इस दौरान पूर्व विधायक शराफत यार खा, सरदार तेजिंदर सिंह, बदन सिंह यादव, राम बहादुर दिवाकर, अब्दुल सलाम, याकूब खान, अतहर खान, अनस खान, परवेज खा मामू, डॉक्टर मकतब अहमद, सांसद मीडिया प्रभारी महबूब अली पाशा एडवोकेट, हाफिज नूरी शोएब, नासिर शेख, जमील सैफी, जुबेर अहमद, आसिफ, अरशद अली एडवोकेट, उस्मान रियाज अहमद, नदीम आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जिले में 1000 करोड़ से बनेंगी 500 छोटी बड़ी सड़कें
Rampur News: अपंजीकृत अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी को कराया जाए बंद