/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/a8c69abe-4ba1-49b7-99be-7cbc3b4de002-2025-08-16-17-28-10.jpeg)
ग्राम पंचायत मनकरा में श्रमिकों को सम्मानित करते ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष काशिफ खां। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत मनकरा में श्रमिकों को सम्मानित किया गया। चमरौआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनकरा स्थित पंचायत भवन पर ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष व प्रवक्ता काशिफ खां ने श्रमिकों को सम्मानित किया। इसके अलावा काशिफ खां ने राजकीय इंटर कॉलेज और प्राथमिक विद्यालय पर भी ध्वजारोहण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद मिष्ठान वितरण हुआ। इस मौके पर प्रधान सना काशिफ, ग्राम पंचायत अधिकारी मोहम्मद उमर फारूक, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय प्रधानाचार्या राफिया खानम समेत ग्रामीण भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जिला यादव सभा ने मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, आगे आध्यात्मिक आयोजन की तैयारी