/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/whatsapp-imag-2025-07-12-21-08-34.jpeg)
कांग्रेस कमेटी की बैठक में बोलते जिलाध्यक्ष निक्कू पंडित। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में नगर निकाय, नगर पंचायत एवं ब्लॉक कांग्रेस प्रतिनिधियों की एक बैठक एआईसीसी सदस्य मुतिउर रहमान बब्लू के निवास पर आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा निक्कू पंडित ने की। जबकि संचालन जिला महासचिव एवं कार्यालय प्रभारी शकील मंसूरी ने किया। जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा ने कहा कि नगर निकाय, नगर पंचायतों और ब्लॉकों में कांग्रेस की सांगठनिक उपस्थिति को मजबूत किया जा रहा है ताकि जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जा सके। एआईसीसी सदस्य मुतिउर रहमान "बब्लू ने कहा कि संगठनात्मक ढांचे को मजबूत किए बिना कोई भी राजनीतिक संघर्ष सफल नहीं हो सकता। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। जिला उपाध्यक्ष साहिर रजा खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर वर्ग की आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रत्येक कार्यकर्ता को संगठन की रीढ़ बनना होगा। बैठक में नगर निकाय, नगर पंचायत, ब्लॉक एवं मंडल कमेटियों का गठन किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रमुख खुर्शीद अहमद, एहसान खां राजू, इरफान अंसारी, वासिक अली, जमील मियां, निजाम पाशा, जिला महासचिव जलीस अहमद, वकील अहमद, उमेश दुबे, मोहम्मद फुरकान, जिला सचिव इरफान पाशा, नासिर अली अंसारी, अतीक अहमद, स्वार ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ, सैदनगर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, स्वार नगर अध्यक्ष मुकर्रम मियां, ताहिर अंजुम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढे़ंः
Rampur News: 22 जुलाई को होगी नगर पालिका में सात दुकानों की नीलामी
Rampur News: तीन साल में सिर्फ 45 पुरुषों ने कराई नसबंदी, परिवार नियोजन पर सरकार दे रही है जोर