Advertisment

Rampur News: शिकारपुर बब्बरपुरी संपर्क मार्ग की बदहाल हालत को लेकर ग्रामीण समाधान दिवस में पहुंचे अधिकारियों ने नहीं लिया कोई संज्ञान

शिकारपुर बब्बरपुरी मार्ग की हालत खराब है, लेकिन कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। समाधान दिवस में फरियाद लेकर पहुंचे ग्रामीणों की शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

खराब सड़क। Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

Listen to this article
00:00/ 00:00

मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शिकारपुर बब्बरपुरी संपर्क मार्ग की हालत अत्यंत खराब हो जाने से ग्रामीणों का आवागमन दुश्वार है गांव के तमाम लोगों ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर इस मामले की शिकायत अधिकारियों से की है और ग्राम प्रधान पर उपेक्षा बरतने का आरोप लगाया है।

Advertisment

शनिवार को स्वार् तहसील दिवस में संपूर्ण समाधान दिवस था इस दिवस में तहसील मुख्यालय के अधिकारी मौजूद थे। और समस्याओं का अंबार था भारी तादाद में लोग प्रार्थना पत्र लेकर तहसील में पहुंच रहे थे लेकिन शिकायतों का समाधान न के बराबर रहा। शिकारपुर और शिवनगर बब्बरपुरी संपर्क मार्ग की हालत गहरी गड्ढों और कीचड़ में तब्दील है मार्ग की मरम्मत के लिए ग्राम प्रधान से लेकर ग्रामीण तहसील मुख्यालय के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन रास्ते की समस्या जस की तस बनी हुई है। कोई भी अधिकारी रास्ते की हालत सुधारने के लिए पहल नहीं कर रहा है जिससे ग्रामीणों का आवागमन दुश्वार है शिकारपुर के राजेंद्र सिंह पुत्र कश्मीर सिंह समेत कई ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर इस मामले की शिकायत तहसील दिवस अधिकारी तहसीलदार से की लेकिन शिकायत का कोई समाधान नहीं हो सका है जिससे ग्रामीणों में तहसील अधिकारियों के प्रति आक्रोश बना हुआ है।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: पुलिस ने मिट्टी से भरा ओवरलोड डंपर पकड़ा की सीज कार्रवाई, खनन धंधेबाजों में मचा हड़कंप

Rampur News: 300 करोड़ से रामपुर में 250 सड़के होंगी चकाचक, फर्राटे से दौड़ेंगे वाहन

Rampur News: रामपुर की कला, संस्कृति और इतिहास से प्रभावित हुए इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत

Advertisment

Rampur News: इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत रामपुर पहुंचे, नूर महल में हुआ स्वागत

Advertisment

Advertisment
Advertisment