Advertisment

Rampur News: ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल पर पूर्व मंत्री ने जल सेवा कर भक्तों का कराया गला तर

रामपुर में ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल को मंदिरों में हनुमान जी की पूजा हुई। वहीं शर्बत वितरण और मंदिरों पर भंडारे भी हुए। पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना ने जलसेवा कराके भक्तों का गलातर कराया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

जलसेवा करते पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना की ओर से ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगलवार को जलसेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान राहगीरों को शीतल जल वितरित किया गया। पूर्व मंत्री ने कहा कि भीषण गर्मी में जलसेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। चतुर्थ बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर कृष्णा विहार कॉलोनी स्थित शाहबाद रोड पर आयोजित जलसेवा शिविर का शुभारंभ पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना ने किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ राहगीरों को जल वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के बीच राहगीरों और भक्तों को शीतल जल व शरबत वितरित कर उन्हें राहत प्रदान की गई। क्योंकि, गर्मी में पानी की अत्यधिक आवश्यकता होती है। ऐसे में जल बांटना पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर अमर सक्सेना, सतेंद्र सक्सेना, डॉ. अनिल सक्सेना, दिनेश कश्यप आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: सपा सांसद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से कहा रामपुर में कैंसर-काला पीलिया फैल रहा

Advertisment

Rampur News: रामपुर शहर में 7 मीटर चौड़ा होगा हाईवे, सिविल लाइन थाने से नैनीताल तिराहे तक साढे 3-3 मीटर के दायरे की दुकानें टूटेंगी

Rampur News: मथुरा में हरित शिक्षक सम्मान से नवाजी गईं रामपुर की शिक्षिकाएं

रामपुर न्यूजः सांसद ने हाजी लोगों से दिल्ली एयरपोर्ट पर की मुलाकात, दी मुबारकबाद

Advertisment

Rampur News: बकरीद शांतिपूर्वक संपन्न कराने को प्रशासन ने किया होमवर्क, तीन दिन चलेगी कुर्बानी-अफसर रहेंगे गांव-गांव तैनात

Advertisment
Advertisment