/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/33-2025-07-14-23-34-34.jpeg)
मृतक की फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में दो बाईकों की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्ज़े मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।
थाना गंज क्षेत्र के मोहल्ला पुराना गंज जाटव वाली बस्ती निवासी अतुल चौधरी पुत्र सुशील चौधरी अपने दोस्त के ओवैस के साथ कचहरी तारीख लेने जा रहा था। की इसी बीच लवी नर्सिंग होम के पास करतार सिंह की बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे अतुल चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर करतार सिंह और उनकी पत्नी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आनन फानन में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: बिना अनुमति के सड़क खोदने के मामले में एक्सईएन, 'टांडा पालिका प्रशासन आमने-सामने
Rampur News: अल असर संस्था के शिविर में 60 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान