/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/untitled-2025-09-13-09-15-18.png)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद, जनपद शाखा रामपुर के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यो एवं पेंशनर्स की मासिक बैठक (माह सितम्बर,2025) ज्ञान मन्दिर पुस्तकालय, मिस्टन गंज, रामपुर में 13 सितंबर को प्रातः 10-00 होने जा रही है। जिसमें पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी। महामंत्री हरीश चंद्र सक्सेना ने बताया कि उत्तर प्रदेश राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद जनपद शाखा रामपुर के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्य एवं पेंशनर्स इस बैठक में समय पर पहुंचें।
रामपुर में रविवार को कई इलाके में बिजली ठप रहेगी
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम ने सूचना दी है कि 14 सितंबर रविवार को प्रातः 09:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक आगामी त्योहार और अनुरक्षण माह के दृष्टिगत 33/11 KV विद्युत उपकेंद्र अजीतपुर प्रथम ,द्वितीय रामपुर और सिविल लाइंस एवं अंबेडकर पार्क को पोषित 33 केवी लाइंस पर आ पेड़ों की शाखाओ की तराशी का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इसके चलते 14 सितंबर रविवार को सुबह 09:00 बजे से 12:00 तक उपकेन्द्र अजीतपुर प्रथम ,द्वितीय और सिविल लाइंस एवं अंबेडकर पार्क से पोषित समस्त क्षेत्र की विदूयत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।