/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/24-2025-10-13-00-43-00.jpeg)
जरूरतमंद के कागजात वापस करते मुख्य आरक्षी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला अस्पताल चौकी के पुलिस कर्मियों का सराहनीय कार्य किया है। तहसील मिलक माजरा रामनगर का रहने वाला विकलांग बृजेश कुमार लगभग 3 महीने पूर्व अपना विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए रामपुर जिला चिकित्सालय आया था। तभी अचानक से उसका कहीं डॉक्यूमेंट से भरा थैला गिर गया था। विकलांग बृजेश कुमार ने उसे समय उसने डॉक्यूमेंट के थैली बहुत ढूंढा। पर कहीं नहीं मिली। आज अचानक रामपुर जिला चिकित्सालय में बनी चौकी से बृजेश के घर पर संपर्क हुआ। तो उसके घर वाले खुशी से फूले नहीं समाए। तुरंत ही रामपुर जिला चिकित्सालय में बनी चौकी पर पहुंचे। अपने खोए हुए दस्तावेज वापस लिए। जिला चिकित्सालय चौकी की पुलिस ने दिव्यांग के सारे दस्तावेज उसको लौटाए। उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई यही नहीं उसने चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों का धन्यवाद भी किया। हेड कांस्टेबल विनीत शर्मा दिव्यांग चौकी के बाहर तक छोड़ने भी आए।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: वरिष्ठ अधिवक्ता केबी माथुर का निधन, अधिवक्ताओं में शोक, आवास पर जुटे शहर के लोग