Advertisment

Rampur News: साइबर अपराध से अलर्ट रहने को पुलिस ने ली स्कूलों में बच्चों की क्लास

साइबर अपराध से बचने को जागरुक करने के लिए पुलिस अभियान चला रही है। पुलिस के साइबर एक्सपर्ट ने स्कूलों में जाकर बच्चों की क्लास ली और साइबर अपराध से जागरुक किया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

स्कूलों में बच्चों को साइबर अपराध रोकने के लिए जागरुक करते पुलिसकर्मी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। थाना टांडा, शहजादनगर एवं पटवाई पुलिस द्वारा डिजिटल अरेस्ट एवं साइबर ठगी से बचाव एवं रोकथाम के लिए साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरुक किया गया।

Advertisment

अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन के निर्देशानुसार आमजन में डिजिटल अरेस्ट एवं साइबर ठगी से बचाव एवं रोकथाम के लिए साइबर अपराध जागरूकता संबंधी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक, रामपुर विद्यासागर मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण में गुरुवार को थाना टांडा, शहजादनगर एवं पटवाई पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल/कॉलेज में जाकर साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। जिसमें छात्र / छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों एवं साइबर अपराध के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा सोशल मीडिया के किसी भी सूचना को बिना जाने/समझे शेयर ना करने आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। कहा गया कि किसी भी प्रकार का साइबर अपराध होने पर तत्काल “हेल्पलाइन नम्बर – 1930” पर कॉल करें।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ युवा कांग्रेस का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

Rampur News: टांडा में अतिक्रमण अभियान रोकने को विधायक शफीक अहमद अंसारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले

Rampur News: टांडा में दुकानदारों को मिले अतिक्रमण हटाने के नोटिस के बाद निशान लगाने में भेदभाव पर हंगामा-नोकझोंक, दुकानों पर नोटिस चस्पा

Rampur News: रेप पीडता से वीडियो काल, आपत्तिजनक मैसेज भेजने में दरोगा और सिपाही  निलंबित

Rampur News: रामपुर में आज बिखरे हुए बादल रहेंगे, बारिश की 20% संभावना

Advertisment
Advertisment