Advertisment

Rampur News: अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ युवा कांग्रेस का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने चमरौआ विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद फ़ाज़िल के नेतृत्व मे ज़िला कलेक्ट्रेट पहुंचकर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया कर ज़िला अधिकारी रामपुर को सम्बोधित ज्ञापन सौपा।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेसी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने चमरौआ विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद फ़ाज़िल के नेतृत्व मे ज़िला कलेक्ट्रेट पहुंचकर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया कर ज़िला अधिकारी रामपुर को सम्बोधित ज्ञापन सौपा। 

Advertisment

ज्ञापन में कहा गया कि जनपद रामपुर में अघोषित बिजली कटौती से जनता बेहाल है बरसात कि गर्मी में जनता को बिजली नहीं मिल रही है। ग्रामीण इलाकों में कई कई दिन तक बिजली नहीं आती है ट्रांसफार्मर फुकने पर कई कई दिन तक ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाते हैं। तारों का बुरा हाल है अगर कही ट्रांसफार्मर फुंक जाए तो वह कई दिनों तक बदला नहीं जाता, बिजली अधिकारियों के सामने समस्याओ को रखो तो वह सुनते ही नहीं है। बार बार फोन करने पर भी फ़ोन नहीं उठाते हैं। जनता बिजली घरों के चक्कर लगा लगाकार थकी जा रही है ख़ासतौर पर खोद बिजली घर का बहुत बुरा हाल है यहां के तो जई साहब और एसडीओ फ़ोन ही नहीं उठाते हैं। ग्राम काशीपुर में कई दिनों से ट्रांसफार्मर फुका पड़ा है। क्षमता से कम के ट्रांसफार्मर लगा रखे हैं जो पिछले 25 वर्षों से लगे हैं जबकि आज में आबादी कई गुना बढ़ चुकी है। जनता बिजली विभाग से परेशान है। काशीपुर में समय से बिजली नहीं मिलती है जबकि काशीपुर शहर लगा हुआ गांव है।

 उन्होंने काशीपुर में अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर रखने कि माँग कि और देहात को 24 घण्टे बिजली देने कि भी मांग की। इस मोके पर पूर्व शहर अध्यक्ष नोमान खान, युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव अज़ीममुद्दीन,ओमप्रकाश सैनी,मोहम्मद कामिल, हननाननुद्दीन, सुरेंद्र सैनी,आसिफ खान, हकीममुद्दीन, राजवीर, फैज़ुद्दीन, दाऊद मुमताज़,शान बाबू, मोहम्मद शाहवेज़, मोहम्मद फरीद,मोहम्मद आलिम, मोहम्मद आदिल, कपिल चौधरी, राजकुमार,शावेज़ शेख, मोहम्मद अनस,परवेज़ अली, सफुल इस्लाम आदि मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रेप पीडता से वीडियो काल, आपत्तिजनक मैसेज भेजने में दरोगा और सिपाही  निलंबित

Rampur News: वाल्मीकी युवक की हत्या की सीबीआई जांच की मांग उठाई

Advertisment

Rampur News: संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान में आशा और आंगनबाड़ी घर-घर जागरुक करें

Rampur News: टांडा में अतिक्रमण अभियान रोकने को विधायक शफीक अहमद अंसारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले

Advertisment
Advertisment