Advertisment

Rampur News: गुरुनानक देव जी महाराज के 556वें आगमन दिवस के लिए निकाली प्रभातफेरी, शबद कीर्तन से गुणगान

श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी के 556वें आगमन दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा से शुरू हुईं प्रभात फेरियां नितनेम शबद कीर्तन करती हुई शहर के प्रमुख स्थानों पर भ्रमण कर रही हैं। आगमन दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों का संदेश दे रही हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-19 at 6.25.20 PM

प्रभातफेरी निकालते सिख समाज के लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी के 556वें आगमन दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा से शुरू हुईं प्रभात फेरियां नितनेम शबद कीर्तन करती हुई शहर के प्रमुख स्थानों पर भ्रमण कर रही हैं। साथ ही महाराज जी के आगमन दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों का संदेश दे रही हैं।
आठवें दिन प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से आरंभ होकर आदर्श कॉलोनी में राजेंद्र सिंह बब्बर के घर से होते हुए होली पार्क पहुंची और वहां शबद कीर्तन अरदास उपरांत लंगर प्रसाद बांटा गया। होली पार्क से दिलबाग सिंह वाली गली में जोग अरोड़ा, रमेश अरोड़ा के घर से रिंकल अरोड़ा के घर होते हुए ज्ञान सिंह नरूला के घर पहुंची। वहां से गुलशन अरोड़ा  के घर होते हुए शत्रुघन के घर पहुंची। वहां से प्रभात फेरी राधा रोड होते हुए गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर संपन्न हुई।  रास्ते में जगह-जगह प्रभात फेरी का स्वागत किया गया। आदर्श कॉलोनी में जगह-जगह प्रसाद व लंगर का वितरण हुआ। रास्ते में कीर्तनी जत्थे द्वारा गुरबाणी शबद कीर्तन करते हुए चल रहे थे। प्रभात फेरी के जत्थेदारों द्वारा प्रभात फेरी का संचालन करते हुए प्रभात फेरी को निर्धारित मार्गो पर ले जा रहे थे । प्रभात फेरी में काफी संख्या में महिलाएं , बच्चे व पुरुष गुरबाणी का सिमरन करते हुए चल रहे थे। निशान साहब को प्रभात फेरी के आगे आगे लेकर चलने की सेवा इकबाल सिंह द्वारा की जा रही थी। प्रभात फेरी में जत्थेदार महेंद्र सिंह होरा व पपिंदर सिंह, प्रबंधक कमेटी के मेंबर जसमीत सिंह , अमरजीत सिंह, हरीश अरोड़ा, संतोख  सिंह खालसा  , राज सिंह , ग्रंथि विक्रमजीत सिंह  एवं  नरेंद्र सिंह, जगजीत सिंह,  गुलशन जुनेजा , भूपेंद्र सिंह , त्रिलोचन सिंह, पारस अरोड़ा सतीश कुमार,  अंकित कुमार एवं कीर्तन करती हुई महिलाओं में अमरजीत कौर ,गुरमीत कौर, रविंदर कौर , कमलेश भाटिया  आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रामपुर प्रीमियम लीग सीजन-4 क्रिकेट टूर्नामेंट खिताब रामपुर हिटर्स ने जीता, चेयरपर्सन सना खान ने सौंपी ट्राफी

Rampur News: अजीमनगर थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर में कूमल लगाकर दो लाख की चोरी

Rampur News: भगवान धन्वतरि प्रकट उत्सव मनाया, श्रद्धालुओं को बताई पूजन की महिमा

Advertisment

Rampur News: रामपुर में 12 नवंबर और 4 दिसंबर को होंगे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह, आवेदन पत्र आमंत्रित

Advertisment
Advertisment