Advertisment

Rampur News: अजीमनगर थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर में कूमल लगाकर दो लाख की चोरी

अजीमनगर थाना क्षेत्र में चोर मेडिकल स्टोर को  निशाना बनाकर नकदी और सामान सहित करीब दो लाख कुछ माल समेट कर ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-19 at 3.18.41 PM

दुकान में लगा कूमल जहां से निकाला गया चोरी कर सामान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर-सैदनगर, वाईबीएन नेटवर्क। अजीमनगर थाना क्षेत्र में चोर मेडिकल स्टोर को  निशाना बनाकर नकदी और सामान सहित करीब दो लाख कुछ माल समेट कर ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव हकीम गंज निवासी असलम का मुरसैना तिराहे पर  मेडिकल स्टोर है।वह रोजाना की तरह  शनिवार रात को मेडिकल बंद करके चला गया था। आधी रात के बाद चोर मौका पाकर मेडिकल स्टोर में कूमल लगाकर प्रवेश कर गए। उसके बाद चोर वहां से नकदी और दबाइये सहित करीब दो लाख 30 हजार का माल समेट कर ले गए। दिन  निकलने पर जब मेडिकल स्वामी ने शटर  खोला,तो नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। उसने पुलिस को  सूचना दी। पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।तहरीर के  आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर  पहुंची।उसके बाद कुछ साक्ष्य भी एकत्र किए। थाना अजीमनगर प्रभारी कर्म सिंह पाल का कहना है तहरीर मिली है रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: भगवान धन्वतरि प्रकट उत्सव मनाया, श्रद्धालुओं को बताई पूजन की महिमा

Rampur News: रामपुर में 12 नवंबर और 4 दिसंबर को होंगे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह, आवेदन पत्र आमंत्रित

Rampur News: किसान दिवस में भारतीय किसान यूनियन ने डीएम-एसपी को किया सम्मानित

Advertisment

Rampur News: दीपावली मनाने में शास्त्रों की अवहेलना, सोशल मीडिया की दूषित हवा से त्योहार मनाना अमंगलकारीः विश्वनाथ मिश्रा

Rampur News: ग्रंथों के अध्ययन के बाद मिली दीपावली के पूजन की सही जानकारी

Advertisment
Advertisment