/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/20/78-2025-10-20-09-24-18.jpeg)
दुकान में लगा कूमल जहां से निकाला गया चोरी कर सामान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर-सैदनगर, वाईबीएन नेटवर्क। अजीमनगर थाना क्षेत्र में चोर मेडिकल स्टोर को निशाना बनाकर नकदी और सामान सहित करीब दो लाख कुछ माल समेट कर ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव हकीम गंज निवासी असलम का मुरसैना तिराहे पर मेडिकल स्टोर है।वह रोजाना की तरह शनिवार रात को मेडिकल बंद करके चला गया था। आधी रात के बाद चोर मौका पाकर मेडिकल स्टोर में कूमल लगाकर प्रवेश कर गए। उसके बाद चोर वहां से नकदी और दबाइये सहित करीब दो लाख 30 हजार का माल समेट कर ले गए। दिन निकलने पर जब मेडिकल स्वामी ने शटर खोला,तो नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।उसके बाद कुछ साक्ष्य भी एकत्र किए। थाना अजीमनगर प्रभारी कर्म सिंह पाल का कहना है तहरीर मिली है रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: भगवान धन्वतरि प्रकट उत्सव मनाया, श्रद्धालुओं को बताई पूजन की महिमा
Rampur News: किसान दिवस में भारतीय किसान यूनियन ने डीएम-एसपी को किया सम्मानित